शहरों के ताज़ा समाचार, 27 नवंबर 2023 LIVE: वाराणसी में भव्य तरीके से मनाई गई देव दीपावली ,इंदौर में पिता और बहन की हत्या करने वाला आरोपी गोवा से गिरफ्तार
आज की बिजी लाइफ में हम कई बड़े घटनाक्रमों से वाकिफ नहीं हो पाते। लिहाजा, हम आपको न्यूज के एक ही प्लेटफार्म के जरिए देश के सभी शहरों, कस्बों और गांवों से जुड़ी हर बड़ी खबर से रूबरू कराएंगे। यहां आपको हर शहर की ताजा खबरें मिलेंगी।
देव दीपावली: 22 लाख दियों से जगमगाया काशी
वाराणसी में देव दीपावली भव्य अंदाज में मनाई गई। 22 लाख दियों की रौशनी से सारा शहर जगमगाया।इंदौर: पिता और बहन की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
इंदौर में अपने बुर्जुग पिता और बड़ी बहन की निर्मम हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसे उत्तरी गोवा से गिरफ्तार कर लिया है और इंदौर लेकर आ रही है।लखीमपुर खीरी में बाघ हमले से व्यक्ति की मौत
लखीमपुर खीरी के वन क्षेत्र में एक व्यक्ति पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। व्यक्ति का शव शारदा नदी पटरी पर खून से लथपथ हालत में मिला है।MP: बेमौसम बरसात ने ली 4 लोगों की जान
मध्य प्रदेश के कई जिलों में हो रही बेमौसम बारिश काफी भारी पड़ी है। राज्य के कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से अभी तक 4 लोगों की जान जा चुकी हैं।प्रयागराज में यूपी रोडवेज की AC बस में लगी आग
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में यूपी रोडवेज की एसी बस में भयंकर आग लग गई। इस हादसे में यात्रियों का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने कारण ट्रैफिक भी बुरी तरह से प्रभावित हो गया।UP: मेरठ में युवक को अगवा कर उसकी पिटाई की गई
मेरठ में एक युवक को अगवा कर उसे बुरी तरह पीटा गया। बदमाशों ने इसका वीडियो भी बनाया। इस घटना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।यूपी में ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ कार्रवाई
ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ यूपी के सभी जिलों में अभियान चलाया गया है। इसके तहत धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों का साउंड चेक किया गया और जिन लाउडस्पीकर की आवाज अधिक पाई गई, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।देव दीपावली: 70 देशों के राजदूत पहुंचे वाराणसी
देव दीपावली महोत्सव में शामिल होने के लिए 70 देशों के राजदूत काशी पहुंच गए है। इनके साथ ही 150 विदेशी डेलीगेट्स भी वाराणसी पधारे हैं।फरीदाबाद की 111 और कॉलोनियां होंगी नियमित
फरीदाबाद स्मार्ट सिटी की 111 और कॉलोनियां को जल्द ही नियमित किया जा सकता है। फरीदाबाद की 170 कॉलोनियों को नियमति करने के लिए शहरी स्थानीय निकाय के पास प्रस्ताव भेजा गया था। जिनमें से 59 कॉलोनियां पहले से ही नियमित की जा चुकी हैं।बिहार: सोनपुर में लगा एशिया का सबसे बड़ा मेला
बिहार के सोनपुर में एशिया का सबसे बड़ा मेला लगा है। इस मेले में सभी प्रकार के जानवरों की खरीदारी होती है। यह मेला 26 दिसबंर तक जारी रहेगा।महाराष्ट्र का बाघ पहुंचा ओडिशा
महाराष्ट्र का एक रॉयल बंगाल टाइगर 2000 किमी का सफर करके ओडिशा के जंगलों पहुंचा है। इस बाघ ने चार राज्यों का सफर पूरा करने में पांच महीनों का समय लिया है।दिल्ली के मयूर विहार में हुई मुठभेड़, अपराधी गिरफ्तार
पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज इलाके में फ्लाईओवर पर मुठभेड़ के बाद मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।मुंबई में आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट
आईएमडी ने मुंबई और आस-पास के इलाकों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। आईएमडी ने शहर में तेज बारिश और हवाओं के चलने की उम्मीद जताई है।दिल्ली ट्रेड फेयर का आज अंतिम दिन
दिल्ली के प्रगति मैदान में आज अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड फेयर का आखिरी दिन है। गुरु नानक सिंह की जयंती की छुट्टी के चलते ट्रेड फेयर में भारी भीड़ के उमड़ने की संभावना जताई जा रही है।दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश की संभावना
आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना जताई है। इससे दिल्ली एनसीआर का तापमान और गिरेगा। यदि बारिश होती है तो ऐसे में मंगलवार से कोहरे की शुरुआत होगी, जो दिसंबर के पहले सप्ताह तक रहेगी।गाजियाबाद: ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हुए हमले में दो घायल
गाजियाबाद में ग्रामीणों ने कुछ पुलिसकर्मियों पर हमला कर उसका सर्विस हथियार लूट लिया। इस घटना में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए है। ये हमला पुलिया पर वाहन के गुजरे के लेकर हुई बहस के बाद हुआ।इटावा में मोटरसाइकिल को छोटे ट्रक ने मारी टक्कर, दो लोगों की हुई मौत
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के जसवंत नगर मार्ग पर तेज रफ्तार के आते हुए छोटे ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक बच्चा घायल हुआ।देव दीपावली पर काशी पहुंचेंगे सीएम योगी
विश्व विख्यात देव दीपावली की भव्यता को निहारने के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी पहुंचेंगे। उनके नेतृत्व में 70 देशों के राजनयिक भी देव दीपावली की दिव्यता के साक्षी बनेंगे। इसमें इंडोनेशिया, इटली, चीन, पोलैंड, रूस, नेपाल, भूटान, ग्रीस समेत अन्य देशों के राजदूत, उच्चायुक्त व शीर्ष अधिकारी शामिल हैं।पीआरएसयू देगा छात्रवृत्ति
रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय ने भी इलाहाबाद विश्वविद्यालय की तरह अपने यहां शोधार्थियों को हर महीने छात्रवृत्ति देने का फैसला किया है।काशी में देव दीपालवी
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में देव दीपावली मनाने के लिए तैयारियां चल रही हैं। बनारस शहर दुल्हन की तरह सजा हुआ है। आज गंगा घाट दीपों की रोशनी से सराबोर नजर आएंगे। इस खास मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा पर भक्तों ने गंगा नदी में लगाई डुबकी
हरिद्वार में हर की पौड़ी पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भक्तों ने गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाई। साथ ही देव दीपावली से पहले भक्तों ने हरिद्वार में हर की पौड़ी पर 21000 दीपक जलाए।दिल्ली-NCR में आज बारिश के आसार
मौसम विज्ञान का पूर्वानुमान है कि आज दिल्ली-एनसीआर में हवा की गति 4-16 किमी प्रति घंटे रह सकती है। सुबह के समय आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।NCR में दिल्ली सबसे ज्यादा प्रदूषित
दिल्ली की हवा फिर से गंभीर हो गई है। रविवार को एनसीआर में दिल्ली सबसे ज्यादा प्रदूषित रही। यहां एक्यूआई 400 के करीब दर्ज किया गया जो बेहद खराब है।बस्ती में ट्रेन की चपेट में आए 3 लोगों की मौत
बस्ती में रविवार की रात एक बड़ा हादसा हो गया। एक ट्रेन की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पांच साल के मासूम की भी मौत हुई है। हादसा टिनिच गौर रेलवे स्टेशन के पास का है। सभी मरने वाले झारखंड राज्य के थे।मनीला में युवक की गोली मारकर हत्या
पंजाब के मोगा के गांव रोडे के युवक की मनीला में गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, युवक काफी समय से रोडे गांव में एक वर्कशॉप में काम करता था।फरीदाबाद में पत्नी के पेट में चाकू घोंपा
हरियाणा के फरीदाबाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के पेट में चाकू घोंप दिया। पत्नी ने पति से शारीरिक संबंध बनाने से मना कर दिया था। इतनी सी बात पर उसने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया और लहूलुहान हालत में छोड़ कर घर से भाग गया।औरंगाबाद में 4 लड़कियों ने खाया जहर
बिहार के औरंगाबाद में एक साथ चार युवतियों ने सल्फास खाकर जीवन लीला खत्म करने की कोशिश की। घटना कुटुंबा थाना इलाके के संडा बाजार की है। बताया जा रहा है कि सल्फास खाने की जानकारी मिलते ही युवतियों के परिजन आनन-फानन में लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। प्रथामिक उपचार के बाद सभी की स्थिति गंभीर देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया हैगुजरात में बारिश-तूफान, ओलावृष्टि और बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत
गुजरात में रविवार को तूफान और बेमौसम बारिश होने के बाद कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने तबाही का मंजर देखने को मिला। इसमें करीब चौदह लोगों की मौत हो गई और फसलें क्षतिग्रस्त हो गईं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने बताया कि बारिश की वजह से कम से कम 40 जानवर भी मारे गए हैं।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited