आज शहरों के समाचार, 28 जनवरी Highlight: झारखंड के CM ईडी का समन मिलने के बाद अचानक दिल्ली पहुंचे, सोनीपत में सड़क दुर्घटना में नेपाल के चार नागरिकों की मौत
शहर के समाचार (Aaj Ke Hindi News Samachar, Aaj Ke Mukhya Hindi Samachar) 28 जनवरी 2024 Highlight: खबरों की इस नई कड़ी में हम आपको बताएंगे उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान समेत आपके शहरों की प्रमुख व बड़ी खबरें। ये हैं आज की खबरें :
ईडी ने झारखंड CM को किया तलब
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन धनशोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नया समन जारी किए जाने के बाद अचानक दिल्ली रवाना हो गए हैं। सोरेन शनिवार रात को दिल्ली रवाना हुए जिसकी वजह से कयासों का दौर शुरू हो गया है।आईएनए मेट्रो स्टेशन पर व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
दिल्ली के आईएनए मेट्रो स्टेशन पर 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार शाम करीब सात बजे हुई। मृतक की पहचान अजितेश सिंह के रूप में हुई है।पुणे में महिला की गोली मारकर हत्या
महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक महिला आईटी पेशेवर की उसके पुरुष मित्र ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी।नीतीश कुमार ने CM पद की ली शपथ, 28 साल में 9वीं बार बने बिहार के मुख्यमंत्री
बिहार में सियासी उलटफेर के बीच नीतीश कुमार ने रविवार को एनडीए गठबंधन के साथ मिलकर 9वीं बार सीएम पद की शपथ ली।दिग्गज बैंकर राणा तलवार का निधन
किसी वैश्विक बैंक का प्रमुख बनने वाले पहले भारतीय राणा तलवार का 76 साल की आयु में निधन हो गया है। वह स्टैंडर्ड चार्टर्ड पीएलसी के प्रमुख रहे थे। सूत्रों ने बताया कि डीएलएफ समूह के मानद चेयरमैन के पी सिंह के दामाद तलवार ने शनिवार को अंतिम सांस ली। उनके परिवार में पत्नी रेणुका और बेटा राहुल हैं।राजस्थान में न्यूनतम तापमान में वृद्धि के साथ कडाके की सर्दी से राहत
राजस्थान में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि के साथ प्रदेश में पड रही कड़ाके की सर्दी से कुछ राहत मिली है। मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार रविवार को अलवर 5.2 डिग्री सेल्सियस के न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि राज्य में मौसम शुष्क बना हुआ है।जम्मू-कश्मीर में 30 आईपीएस समेत 75 अधिकारियों का तबादला
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 30 आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा)अधिकारियों समेत 75 अधिकारियों का तबादला किया है। स्थानांतरित किए गए अधिकारियों में महानिदेशक रैंक का एक अधिकारी, तीन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी), नौ उप महानिरीक्षक (डीआईजी), 62 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) शामिल हैं।दिल्ली के कालकाजी मंदिर में जागरण मंच गिरने से एक की मौत, 17 घायल
ल्ली में कालकाजी मंदिर में जागरण के लिए बनाए गए मंच के ढह जाने से 45 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह दुखद घटना देर रात करीब 12.30 बजे हुई। मृतका की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।MP: दलित सरपंच को तिरंगा फहराने से रोकने वाला कर्मचारी बर्खास्त
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक दलित सरपंच को तिरंगा फहराने से रोकने वाले पंचायत विभाग के कर्मचारी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इसके बाद कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय ने आरोप लगाया कि दलित होने के कारण सरपंच के साथ भेदभाव किया जा रहा है।Navi Mumbai: नवी मुंबई में क्रेन से कुचलकर एक मजदूर की मौत
नवी मुंबई में केबल बिछाने के लिए खुदाई का कार्य चल रहा था। उसी समय एक मजदूर केबल धकेल रहा तब अचानक उसका पैर फिसल गया और वह क्रेने के पास जा गिरा। तभी क्रेन के संचालक ने मशीन को आगे बढ़ा, जिसमें मजदूर की कुचलकर मौत हो गई।Balrampur: बोलेरो जीप खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत
गोरखपुर से आ रही बोलेरो जीप की बलरामपुर में एक खड़े ट्रक से टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में बोलेरो में बैठे एक शख्स की मौत और 6 लोग घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।Rajasthan: पावर प्लांट की दो यूनिट बंद, 3-4 गुल रहेगी बिजली
राजस्थान में पावर प्लांट 1530 मेगावाट क्षमता की दो यूनिट बंद होने के बाद राजस्थान में बिजली संकट उत्पन्न हुआ है। इसके चलते ऊर्जा विकास निगम में भी हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार अगले 3 से 4 दिन तक बिजली गुल रहेगी और राजस्थान की विद्युत आपूर्ति प्रभावित होगी।बच्चू और माया ने सात लोगों को दिया जीवन दान
दुर्घटना के शिकार हुए दो लोगों ने जान गंवाकर 7 लोगों को जीवन दान दे दिया। जिनका नाम बच्चू और माया है। दिल्ली एम्स के ट्रामा सेंटर में इन इन दोनों से एक दिल, 4 किडनी, 2 लीवर और 4 कॉर्निया का दान लिया गया। जिससे 7 लोगों को नया जीवन मिला।बागपत में खेतों के कंटीले तार में फंसा तेंदुआ
बागपत के बिनौली क्षेत्र के जंगल में एक तेंदुआ खेतों में लगे कंटीले तारों में फंस गया। वन विभाग द्वारा दस घंटे के बचाव अभियान के बाद उसे पकड़ा गया। इस घटना में तेंदुआ थोड़ा घायल हो गया है, जिसे उपचार के बाद जंगल में छोड़ दिया जाएगा।बरेली में घर में आग लगने से पांच लोगों की मौत
बरेली के एक घर में आग लगने से पति-पत्नी समेत 5 लोगों की मौत हो गई। दमकल की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है। सीएम योगी ने अधिकारियों को हर संभव मदद पहुंचाने का आदेश दिया है।राम मंदिर में चार दिनों में करोड़ों का दान
राम मंदिर में श्रद्धालुओं ने चार दिनों में ही करोड़ों का दान दे दिया है। आंकड़ों के अनुसार 4 दिनों में भक्तों ने 7 करोड़ 8 लाख रुपये दान कर दिए हैं। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों से भी मंदिर में चंदा आ रहा है।कालका जी मंदिर में मंच टूटने से 17 घायल, 1 की मौत
उदयपुर पुलिस ने पकड़ा फर्जी IPS
उदयपुर पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर कई जगह सम्मान पाया और इसी धोखे में लोगों को रखकर सगाई भी कर ली। लेकिन एक गलत सैल्यूट ने उसका खुलासा कर दिया।एक महीने बाद गुरुग्राम के लोगों को मिली अच्छी धूप
गुरुग्राम में 1 महीने की कंपकंपा देने वाली सर्दी के बाद तेज धूप खिली। ठंड से लोगों को राहत भी मिली और तापमान में भी वृद्धि देखी गई। यहां अधिकतम तापमान 20.5 डिग्री तक पहुंच गया। आने वाले दिनों में भी मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी। इसके साथ ही सोमवार से बच्चों के स्कूल भी खुल जाएंगे।यमुना एक्सप्रेस वे हुए सड़क हादसे में एक की मौत
कड़ाके की ठंड के बीच कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेस-वे पर कंटेनर, निजी बस और चार कारों की आपस में टक्कर होगई। इस घटना में 1 शख्स की मौत हो गई और 10 लोग घायल हुए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।Noida Weather News: नोएडा में कैसा रहेगा आज का मौसम
उत्तर प्रदेश के नोएडा में आज न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।Delhi Weather: कैसा रहेगा आज दिल्ली का मौसम
दिल्ली में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद जताई जा रही है। सुबह हल्के कोहरे या धुंध के साथ दिन की शुरुआत होगी। इस दौरान दिल्ली का तापमान 5 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 से 24 तक रहने के अनुमान लगाए गए हैं। कोहरे के कारण दिल्ली में 150 विमान और 55 ट्रेनें प्रभावित हुई है।Muzaffarnagar: ट्रक की टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की मौत
मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून हाईवे एक सड़क हादसा हुआ है। इसमें एक बाइक की ट्रक से टक्कर हुई। इस टक्कर में बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौत हो गई है। इसके अलावा बाइक पर बैठी युवती घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।Agra: आगरा में एक दुकान में लगी भीषण आग
आगरा के ताजगंज में स्थित कॉस्मेटिक की एक दुकान में आग लग गई। आग ने देखते हुए देखते विकराल रूप ले लिया। दुकान के ऊपर रहने वाले लोगों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। आसपास मौजूद लोगों ने और दमकल विभाग के अधिकारियों ने मिलकर आग पर काबू पाया।Gwalior: क्रिकेट को लेकर हुआ विवाद हिंसा में बदला
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मात्र 15 वर्ष के बच्चे ने एक युवक को क्रिकेट खिलाने से मान कर दिया। इस बात पर गुस्साए युवक ने क्रिकेट बैट से बच्चे की बुरी तरह पीटा। घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया और आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया गया।Delhi News: भारत रंग महोत्सव की 1 फरवरी से होगा शुरू
राजधानी दिल्ली में स्थित लाल किला पर हर साल भारत रंग महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस साल राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा 25वें भारत रंग महोत्सव का आयोजन 1 फरवरी से किया जाएगा, जिसमें देश के 15 शहरों से प्रस्तुतियां दी जाएंगी।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited