शहरों के ताज़ा समाचार, 28 अक्टूबर 2023 LIVE: सूरत में एक परिवार के 7 लोगों ने की आत्महत्या, UP के मदरसों में विदेशी फंडिंग की रिपोर्ट मांगेगी SIT, लिस्ट तैयार
UP के मदरसों में विदेशी फंडिंग की रिपोर्ट मांगेगी SIT, लिस्ट तैयार
UP के मदरसों में विदेशी फंडिंग की जाँच कर रही SIT की बड़ी तैयारी है। एसआईटी मदरसों में विदेशी फंडिंग की रिपोर्ट मांगेगी। साथ ही विदेशी धन पर नजर रखने वाली केंद्रीय जांच एजेंटीयों की मदद भी लेगी।भारत-इंग्लैंड के मैच को लेकर लखनऊ में रहेगा डायवर्जन
राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और इंग्लैड के बीच रविवार को विश्वकप का मुकाबला खेला जाना है। इसी दिन पीईटी की परीक्षा भी है। ऐसे में जाम की स्थिति से निपटने के लिए शहीद पथ की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर रूट डायवर्जन सुबह 8 बजे से मैच खत्म होने तक लागू किया गया है।बिहार में सरकारी सेवकों के DA में दिवाली से पहले होगा इजाफा
बिहार की नीतीश सरकार सरकारी कर्मियों को दिवाली का तोहफा देने जा रही है। दीपावली के पहले सीएम नीतीश कुमार सरकारी कर्मी और पेंशन भोगियों के डीए यानी मंहगाई भत्ता में इजाफा करने जा रही है।BSP महासचिव सतीश मिश्रा के नाती की स्कूल में पिटाई
लखनऊ का प्रतिष्ठित ला मार्टिनियर ब्वॉयज स्कूल की पीटी टीचर संगीता सहाय पर 5वीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। पीड़ित छात्र बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा का नाती है। छड़ी और थप्पड़ों से पिटाई के बाद छात्र की तबीयत बिगड़ गई।गीता प्रेस के ट्रस्टी बैजनाथ का निधन
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गीता प्रेस गोरखपुर के ट्रस्टी बैजनाथ अग्रवाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि बैजनाथ जी के निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।बिहार में डेंगू की संख्या 14 हजार के पार
बिहार में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में मरीजों की संख्या 14268 पर पहुंच गई है। इनमें से 7533 मरीज तो अक्टूबर में ही मिले हैं।कौशांबी में प्लाईवुड गोदाम में ब्लास्ट से 4 मकान ध्वस्त, 5 घायल
कौशांबी के थाना पिपरी क्षेत्र के मनौरी बाजार स्थित प्लाईवुड की दुकान में शुक्रवार की रात भीषण आग लग गई। आग ने 5 घरों को अपनी चपेट में लिया। इस हादसे में एक बच्चे समेत पांच लोग घायल हुए हैं।मथुरा में महिला से छेड़छाड़ के आरोपी से पुलिस मुठभेड़
यूपी के मथुरा में महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी की शुक्रवार रात पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। जैतपुर थाना पुलिस की मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है।UP पुलिस के खराब ट्रैक रिकार्ड वालों की बनेगी सूची
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में 50 साल से अधिक उम्र पूरी कर चुके खराब ट्रैक रिकार्ड वाले पुलिस कर्मियों की सूची तैयार की जा रही है। जिनके ऊपर स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिश के बाद अनिवार्य रिटायरमेंट के तहत कार्रवाई की जाएगी।गंजाम में पटाखा विस्फोट से एक की मौत
ओडिशा राज्य के गंजाम जिले में पटाखा विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पता चला है जिस मंजिल पर ये घटना घटी है, वहां पटाखे बनाने का काम होता है।सतना में सरकारी नंबर प्लेट वाली कार में मिले सवा पांच करोड़ के जेवर
मध्य प्रदेश के सतना जिले की नागौद थाना पुलिस और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गठित की गई एसएसटी टीम ने सवा पांच करोड़ रुपये मूल्य के हीरे और सोने से बने जेवरात पकड़े हैं। पुलिस ने इस मामले में दो युवतियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।दिल्ली में BS-3 और 4 डीजल बसों की एंट्री पर रोक
दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गया है। ऐसे में एक नवंबर से एनसीआर से दिल्ली आने वाले वाहनों में बीएस-तीन और बीएस-चार डीजल बसों की एंट्री पर रोक रहेगी। वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली में केवल इलेक्ट्रिक, सीएनजी और बीएस-छह के अनुपालक डीजल बसों को संचालित किया जाएगा।CM योगी का कानपुर दौरा, 501 करोड़ की देंगे सौगात
कानपुर में आज सीएम योगी आदित्यनाथ 153 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। सीएम योगी करीब 2:30 बजे शहर में रहेंगे। यहां वह भाजपा के अनुसूचित वर्ग के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।UP के 35 जिलों के 1058 केंद्रों में PET परीक्षा आज
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने यूपी पीईटी के लिए यूपी के 35 जिलों में 1000 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाएं हैं। इन केन्द्रों पर शनिवार 28 अक्टूबर और रविवा 29 अक्तूबर को परीक्षा होनी है। इसके लिए रेलवे ने स्पेशल मेमू ट्र्न भी चलाई है।साल 2023 का आखिरी चंद्र ग्रहण आज
भारत में 28 अक्टूबर की रात चंद्र ग्रहण लगने वाला है। ज्योतिषविदों के मुताबिक, चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर की रात 11 बजकर 30 मिनट पर आरंभ हो जाएगा और इसका समापन देर रात 3 बजकर 56 मिनट पर होगा। चंद्र ग्रहण का 01 बजकर 05 मिनट पर स्पर्श, रात 01 बजकर 44 मिनट पर मध्य काल और इसका मोक्ष रात्रि 02 बजकर 02 बजकर 24 मिनट पर होगा।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited