शहरों के समाचार, 30 दिसंबर 2023 HIGHLIGHTS : ऋषिकेश में पर्यटकों की भीड़ से लगा जाम, मध्य प्रदेश में IMD ने तीन दिन बारिश होने का जारी किया अलर्ट
आज के शहर के समाचार (Aaj Ki Hindi Samachar) 30 दिसंबर 2023 HIGHLIGHTS : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 30 दिसंबर यानी आज अयोध्या दौरा पर रहने वाले हैं। इसके अलावा राजधानी दिल्ली समेत देश के उत्तर भारतीय राज्यों में अति घने कोहरे की चादर छाई है। कोहरे और ठंड के कारण कई ट्रेनें और फ्लाइटें प्रभावित हैं।
शहरों के ताजा समाचार।
शहर के समाचार (Aaj Ki Hindi Samachar) 30 दिसंबर 2023 HIGHLIGHTS : उत्तराखंड के ऋषिकेश में पर्यटकों की इतनी भारी भीड़ उमड़ आई है कि शहर में लंबा जाम लग गया है, मध्य प्रदेश में IMD ने तीन दिन बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राज्यों के समाचार कुछ इस प्रकार हैं।
Noida News: नए साल पर नोएडा में धारा-144 लागू
नए साल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने धारा 144 लगा दी है। नोएडा कमिश्नरेट ने सार्वजनिक स्थानों पर जुलूस निकालने, ड्रोन उड़ने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।Mumbai News: नव वर्ष से पहले मुंबई पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
मुंबई पुलिस ने नए साल से पहले बड़ी कार्रवाई की है। मुंबई पुलिस ने अवैध शराब के ठेकों समेत कई स्थानों पर छापेमारी की। पुलिस ने मुंबई से तड़ीपार किए गए 50 बदमाशों को भी गिरफ्तार किया।Jaipur News: राजस्थान मंत्रिपरिषद का हुआ विस्तार, 12 कैबिनेट व दस राज्य मंत्री बने
राजस्थान में मंत्रिपरिषद का बहुप्रतीक्षित विस्तार शनिवार को हुआ जब 12 कैबिनेट व 10 राज्य मंत्री बनाए गए। इनमें पांच राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं। इसके साथ ही भजनलाल शर्मा मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री व दो उपमुख्यमंत्रियों सहित कुल मंत्रियों की संख्या 25 हो गई। इनमें से 20 चेहरे ऐसे हैं जो पहली बार मंत्री बने हैं।Baramulla News: बारामूला में पुलिस ने करोड़ों रुपये के मादक पदार्थ किए नष्ट
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में जब्त किए गए करोड़ों रुपये के मादक पदार्थों को शनिवार को नष्ट कर दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमोद अशोक नागपुरे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मादक पदार्थ निपटान समिति, बारामूला ने स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की धारा 52 ए (जब्त मादक पदार्थ का निपटान) के तहत जब्त किए गए मादक पदार्थों को नष्ट कर दिया।Patna News: बिहार में शिक्षक भर्ती में सामने आई गड़बड़ी
बिहार शिक्षा विभाग ने हाल ही में नियुक्त किए गए एक लाख से अधिक शिक्षकों के पुन: सत्यापन का आदेश दिया है। जानकारी के अनुसार, विभाग को शिकायत मिली थी कि प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले और नियुक्ति लेने वाले उम्मीदवार अलग-अलग थे। जिसके बाद शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के.के. पाठक ने यह आदेश जारी किया है।शिमला-मनाली में ट्रैफिक जाम के वीडियो से टूरिस्टों पर असर
शिमला और मनाली में ट्रैफिक जाम के वीडियो वायरस होने के बाद इसका असर टूरिस्टों पर देखने को मिला है। टूरिस्टों ने नए साल पर यहां आने का अपना प्लान कैंसिल कर दिया है।ठाणे में पावरलूम कर्मचारी की चाकू घोंपकर हत्या
महाराष्ट्र के ठाणे में एक पावरलूम कर्मचारी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मृतक का शव खुले मैदान में पड़ा मिला। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।शिमला में भीषण हादसा, दो लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश के शिमला में कार भीषण हादसे का शिकार हो गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।ऋषिकेश में पर्यटकों की भीड़ से लगा जाम
उत्तराखंड के ऋषिकेश में पर्यटकों की इतनी भारी भीड़ उमड़ आई है कि शहर में लंबा जाम लग गया है। नया साल मनाने के लिए यहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट आए हुए है।दिल्ली में बुर्जुग महिला की गला रेंतकर हत्या
दिल्ली में बुजुर्ग महिला की गला रेंतकर हत्या कर दी गई है। महिला अपनी एक बेटी और बेटे के साथ रणहोला गांव में रह रही थी और महिला का पति अपनी दो बेटियों के साथ अलग रहता था। पुलिस महिला के पति और दोनों बेटियों से पूछताछ कर रही है।मध्य प्रदेश में तीन दिन तक बारिश होने की संभावना- IMD
मध्य प्रदेश के मौसम को लेकर IMD ने जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले तीन दिनों तक राज्य के कई शहरों में बारिश होने की संभावना है।दिल्ली से अयोध्या एयरपोर्ट के लिए पहली फ्लाइट ने भरी उड़ान
अयोध्या एयरपोर्ट पर पहली कमर्शियल फ्लाइट लैंड होने वाली है। दिल्ली से अयोध्या के लिए फ्लाइट ने टेक ऑफ कर लिया है।दिल्ली: राजीव चौक से 31 दिसंबर को रात 9 बजे के बाद बाहर निकलने पर प्रतिबंध
दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर 30 दिसंबर को रात 9 बजे के बाद बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। भीड़भाड़ सो नियंत्रित करने के लिए ये फैसला पुलिस अधिकारियों के सुझाव पर लिया गया है।10 दिन की विपश्यना से वापस लौटे दिल्ली के सीएम केजरीवाल
10 दिन की विपश्यना साधना के बाद आज वापिस लौटा। इस साधना से असीम शांति मिलती है। नई ऊर्जा के साथ आज से फिर जनता की सेवा में लगेंगे।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 30, 2023
सबका मंगल हो!
अयोध्या: पीएम मोदी ने किया नई अमृत भारत ट्रेन और वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन
Ayodhya, Uttar Pradesh: PM Narendra Modi flags off two new Amrit Bharat trains and six new Vande Bharat Trains. pic.twitter.com/hGRu8ZqYYi
— ANI (@ANI) December 30, 2023
पटना में शराब माफिया का हत्या
पटना के दरियापुर इलाके में वर्चस्व की लड़ाई में बदमाशों ने शराब माफिया की उसके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।रामनगरी में पीएम मोदी का रोड शो
VIDEO | PM @narendramodi begins his roadshow in Ayodhya, Uttar Pradesh. pic.twitter.com/0ivRgAakq3
— Press Trust of India (@PTI_News) December 30, 2023
मेरठ में एक पत्नी ने पति की हत्या को दिया अंजाम
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक पत्नी ने अपने पति की हत्या के लिए शूटरों को हायर किया था। इस मामले में उसके प्रेमी ने उसका साथ दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है और उनकी न्यायालय में पेश किया गया है।दिल्ली में दो लोगों को बेची एक संपत्ती, 13 करोड़ की हुई ठगी
दिल्ली में दो शख्स ने मिलकर ठगी की घटना को दिया अंजाम। दो लोगों को एक ही संपत्ति बेचकर की 13 करोड़ की ठगी। इसमें एक आरोपी धनकेश को गिरफ्तार कर लिया है और उसका साथी भागा हुआ है।अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरेगी पहली कमर्शियल फ्लाइट
महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज पहली कमर्शियल फ्लाइट उतने जा रही है। पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन के बाद पायलट इन कमांड कैप्टन आशुतोष शेखर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से उड़ान भरकर अयोध्या अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहली कमर्शियल फ्लाइट उतरने वाले हैं।Republic Day parade: कर्तव्य पथ डटे जवान, गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल जारी
दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल चल रही है।#WATCH | Rehearsals for the 26th January Republic Day parade underway at Delhi's Kartavya Path. pic.twitter.com/NgFLTIRr8M
— ANI (@ANI) December 30, 2023
Delhi Today News: दिल्ली में कोहरे के कारण 30 ट्रेनें लेट, यात्री परेशान
दिल्ली में कोहरे के कारण 30 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।Ayodhya Amrit Bharat Express: मिथिला से अयोध्या को जोड़ेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, पीएम दिखाएंगे हरी झंडी
अयोध्या को मिथिला से जोड़ने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसम्बर को अयोध्या से अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखलायेंगे।PM Modi Ayodhya Visit: अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत में फूलों की सजावट
अयोध्या में आज पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले फूलों की सजावट और तैयारियां जोरों पर हैं। पीएम मोदी आज 11 बजे रामनगरी पहुंचेंगे।#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Flower decorations and preparations in full swing ahead of PM Narendra Modi's visit today.
— ANI (@ANI) December 30, 2023
(Visuals from Mahobara area) pic.twitter.com/ZarShyL6uZ
PM Modi Ayodhya Visit: 11 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेगे पीएम मोदी, रोड शो के बाद योजनाओं का लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य स्वागत के लिए अयोध्या तैयार है। प्रधानमंत्री आज अपने दौरे के दौरान रामनगरी को सौगातों के हार पहनाएंगे। वे यहां करीब 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। एयरपोर्ट से अयोध्या धाम तक 15 किलोमीटर लंबा रोड शो भी करेंगे।Ayodhya Today News: अयोध्या स्टेशन पर तैयारियां तेज, पीएम के स्वागत का कर रहा इंतजार
उत्तर प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी के आज दौरे से पहले अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर तैयारियां जोरों पर हैं।#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Preparations at Ayodhya Dham Railway Station in full swing ahead of PM Narendra Modi's visit today. pic.twitter.com/bTlqXuZ5Xe
— ANI (@ANI) December 30, 2023
Weather Update: UP, बिहार समेत कई राज्यों पारा गिरा धड़ाम, कोहरे से जनजीवन प्रभावित
यूपी, बिहार समेत देश के कई राज्यों में कोहरे और कड़ाके की ठंड से लोग परेशान हैं। बस अड्डों एवं सार्वजनिक स्थलों पर लोग ठिठुरते दिखे। कोहरे के कारण दृश्यता काफी घट गई। कोहरे के साथ चल रहीं शीत लहरों ने ठिठुरन बढ़ा दी है।Delhi Weather Update: दिल्ली में कोल्ड वार, कोहरे को लेकर IMD का अलर्ट
राजधानी दिल्ली में पिछले चार दिन से छाए अति घने कोहरे की चादर छाई है। कोहरे और ठंड के कारण कई ट्रेनें और फ्लाइटें प्रभावित हैं।Kanpur Today News: कानपुर में हिंदू बनकर नाबालिग से की दोस्ती, रेप के बाद नमाज पढ़वाई
यूपी के कानपुर में नाबालिग को घर से भगाकर उसका धर्मांतरण कर एक मुस्लिम युवक ने उसके साथ रेप किया और जबरदस्ती नमाज भी पढ़वाई। इतना ही जबरदस्ती बीफ खाने के लिए मजबूर किया।Rohtak Today News: रोहतक की सुनारिया जेल में गैंगवार, तिहाड़ जेल से लाए गए कैदी पर हमला
हरियाणा में रोहतक की सुनारिया जेल में कैदियों के बीच गैंगवार की घटना हो गई। इस जेल में बंद एक गैंग के कुछ सदस्यों ने तिहाड़ जेल से लाए गए कैदी पर धारदार हथियारों से हमलाकर उसे जख्मी कर दिया।PM Modi Ayodhya Visit: आज अयोध्या दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, देंगे 15000 करोड़ की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 30 दिसंबर अयोध्या दौरा पर रहने वाले हैं। पीएम मोदी अपने इस दौरे पर अयोध्या को 15,700 करोड़ रुपये की सौगत देंगे। आज ही पीएम अयोध्या स्थित श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन भी करेंगे।Road Accident: प्रेम मंदिर के संस्थापक कृपालु महाराज की बेटी की सड़क हादसे में मौत, दो बेटियों की हालत गंभीर
संभल हिंसा में दो लोगों की मौत, उपद्रवियों ने घरों में भी की पत्थरबाजी, गाड़ियां भी फूंकी
आज का मौसम, 24 November 2024 IMD Winter Weather Forecast: पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं बढ़ाएंगी ठंड, आज इन राज्यों में कोहरे-बारिश का अलर्ट
ओडिशा के नुआपाड़ा में जुआ खेलते 80 लोग गिरफ्तार, 29 लाख कैश समेत अन्य सामान बरामद
दिल्ली का हवा में सुधार, कई इलाकों का एक्यूआई 300 से नीचे, इन राज्यों पर भी छाया है पॉल्यूशन का पहरा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited