शहरों के ताज़ा समाचार, 30 जनवरी 2024 Highlights: यूपी के पूर्व डीजीपी के नोएडा आवास पर चोरी, चंडीगढ़ में भाजपा ने जीता मेयर चुनाव
आज की बिजी लाइफ में हम कई बड़े घटनाक्रमों से वाकिफ नहीं हो पाते। लिहाजा, हम आपको न्यूज के एक ही प्लेटफार्म के जरिए देश के सभी शहरों, कस्बों और गांवों से जुड़ी हर बड़ी खबर से रूबरू कराएंगे। यहां आपको हर शहर की ताजा खबरें मिलेंगी।
शहरों के ताजा समाचार।
आज के शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar) 30 जनवरी 2024 Highlights:चंडीगढ़ के महापौर पद के लिए हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार मनोज सोनकर ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को हराकर जीत हासिल कर ली है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’’ मंगलवार को पूर्णिया जिले में पहुंची जहां वह लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में अपनी पहली बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। इसके अलावा राज्यों के समाचार कुछ इस प्रकार हैं।
Noida: नोएडा में स्थित पूर्व डीजीपी वीएन राय के आवास पर चोरी
उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस डीजीपी विभूति नारायण राय के नोएडा में स्थित निवास पर चोरी की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार इन चोरों ने घर में रखे आभूषणों पर अपना हाथ साफ किया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।Jharkhand: झारखंड के राज्यपाल ने वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ की मुलाकात
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर ईडी द्वारा तलाशी ली गई थी। उसके बाद पैदा हो रही राजनीतिक स्थिति के मद्देनजर राज्य के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से मंगलवार को मुलाकात की और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।Delhi: संपत्ति विवाद एक व्यक्ति के साथ मारपीट
उत्तरी दिल्ली के नरेला में संपत्ति विवाद को लेकर लोगों के एक समूह ने एक व्यक्ति को बहुत पीटा। घटना से पीड़ित व्यक्ति को श्रद्धा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की अस्पताल से छुट्टी के बाद पुलिस ने उसका बयान लिया और मामला दर्ज किया।Ghazipur: दिलदारनगर पर जीआरपी ने 40 लाख की नकदी के साथ शख्स को किया गिरफ्तार
गाजीपुर के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने एक शख्स को 40 लाख रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। शख्स से बरामद बैग में 500-500 के नोट थे। दिलदारनगर से पटना के लिए जा रहा ये शख्स जीआरपी टीम को देखकर घबरा गया था। इस स्थिति से शख्स पर संदेह हुआ और उसे पूछताछ के लिए रोका गया, जिसके बाद उसके पास से 40 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई।बदायूं में स्कूल वैन की कैंटर से हुई टक्कर
बदायूं जिले के उझानी कोतवाली इलाके के बरेली-मथुरा हाईवे पर बच्चों से भरी स्कूल वैन सामने से आ रहे कैंटर से टकरा गई। इस दौरान कैंटर के पीछे आ रही रोडवेज बस की भी टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में वैन चालक समेत 3 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है। इसमें वैन चालक, उसका डेढ़ साल का बेटा और छह वर्ष का स्कूल के बच्चे की मृत्यु हो गई है।Bareilly News: बरेली में युवती की हत्या, चादर बांध हाईवे किनारे फेंका
यूपी के बरेली में एक युवती का शव हाईवे किनारे चादर में बंधा मिला। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार किसी ने युवती की हत्या की उसे बांधा और हाईवे किनारे फेंका है। इस घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।Rahul Gandhi Yatra: बिहार में भारत जोड़ो न्याय यात्रा दूसरे दिन पूर्णिया जिला पहुंची
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’’ मंगलवार को पूर्णिया जिले में पहुंची जहां वह लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में अपनी पहली बड़ी रैली को संबोधित करेंगे।Chandigarh Mayor Election 2024: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भाजपा की जीत
चंडीगढ़ में इंडी गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। यहां पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मेयर चुनाावमें बड़ी जीत हासिल की है।Delhi Accident: दिल्ली में अंगीठी के धुएं से जनवरी में 15 लोगों की मौत
दिल्ली में कड़ाके की ठंड ने यहां के निवासियों पर गंभीर असर डाला है। अकेले जनवरी में 15 लोगों की जान चली गई है। पीड़ितों की मौत आमतौर पर ठंड से निपटने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले अंगीठी (पारंपरिक ब्रेजियर) के धुएं के कारण हुई है।UP Politics News: नीतीश और राजभर के पोस्टर लगा कर सपा ने बताया पलटूराम
बिहार की राजनीति में हुए बदलाव का असर यूपी में भी दिखने को मिल रहा है। मंगलवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर नीतीश और ओपी राजभर के पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में नीतीश कुमार को 'पलटूराम' कहा जा रहा है, वहीं यूपी की सियासत से जुड़े ओम प्रकाश राजभर से भी सावधान रहने की सलाह दी जा रही है।Tejashwi Yadav ED Case: तेजस्वी पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव जमीन के बदले नौकरी संबंधी कथित घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की धनशोधन संबंधी जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए मंगलवार को यहां संघीय एजेंसी के कार्यालय पहुंचे।Kanpur: रंगदारी मामले में विधायक इरफान सोलंकी को मिली जमानत
कानपुर के जाजमऊ थाने में एक साल पहले विधायक इरफान सोलंकी पर रंगदारी का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले को लेकर कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान विधायक को जमानत मिल गई है। जानकारी के अनुसार कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुना और पर्याप्त आधार पाते हुए विधायक को जमानत दी। कोर्ट ने 50-50 हजार रुपये की दो जमानोतों व निजी मुचलके पर रिहाई दी है।Kanpur: 50 हजार रुपये हारने पर घर छोड़ने वाले युवक की मिला शव
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक 17 वर्ष के छात्र ने ऑनलाइन गेम में 50 हजार रुपये हारने पर घर छोड़ दिया था। गेम में पैसे हारने के बाद छात्र ने माता-पिता के नाम पर खत लिखा था, जिसमें उसने नहर में खुद कर जान देने की बात लिखी थी। इस छात्र का शव रामगंगा नहर के चैनल में फंसा हुआ मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।Fog In Delhi: दिल्ली में कल भी छाया रहेगा कोहरा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज घवना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग का अनुमान है कि कल भी 'मध्यम कोहरा' रहेगा।जौनपुर DM अनुज झा को एसीईओ राज्य निर्वाचन आयोग बनाया गया
यूपी सरकार ने 19 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया। इनमें से आठ जिलों के डीएम इधर से उधर किए गए हैं। वहीं, जौनपुर DM अनुज झा को एसीईओ राज्य निर्वाचन आयोग बनाया गया है।कानपुर के डीएम विशाख जी. बनाए गए अलीगढ़ DM
योगी सरकार ने बड़ी संख्या में जिलाधिकारियों के ट्रांसफर कर इधर से उधर कर दिया। इनमें यूपी सरकार के चहेते कानपुर के डीएम विशाख जी. को अलीगढ़ तबादला कर भेज दिया गया।Ayodhya Ram Mandir: कड़ाके की ठंड में अयोध्या मंदिर में लगा भक्तों का तांता, राम लला के कर रहे दर्शन
सुबह-सुबह कोहरे और ठंड का सामना करते हुए भक्त अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला के दर्शन के लिए रामपथ पर एकत्र हुए। रोजना लाखों की संख्या में भक्त भगवान रामलला के दर्शन को पहुंच रहे हैं।Mahatma Gandhi Death Anniversary: महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि आज, 30 जनवरी को मारी गई थी बापू को गोली
30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई जाती है। बापू की पुण्यतिथि को प्रत्येक साल शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने गोली मार दी थी।हरियाणा-पंजाब में घना कोहरा, आज बारिश की संभावना
हरियाणा और पंजाब में मंगलवार सुबह घनी धुंध छाई है। वहीं, आज से पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) एक्टिव हो रहा है, जिसके चलते पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अगला एक हफ्ते तक बारिश होने की संभावना है।Earthquake in Leh Ladakh: लेह, लद्दाख में भूकंप, इतनी तेजी से हिली धरती
आज सुबह 05:39 बजे लेह, लद्दाख में रिक्टर पैमाने पर 3.4 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी साझा की है।An earthquake with a magnitude of 3.4 on the Richter scale hit Leh, Ladakh today at 05:39 am: National Centre for Seismology pic.twitter.com/dTItx4zf9B
— ANI (@ANI) January 30, 2024
Rain in Delhi: दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट, ठंड में बरस सकतें हैं मेघ
राजधानी दिल्ली में बुधवार को कड़ाके की सर्द के बीच बारिश की संभावना है। बारिश होने से और ज्यादा ठंड बढ़ सकती है।Banda Today News: जेल मिलन-कांड में अब्बास अंसारी समेत 5 के खिलाफ गैंगस्टर, जेल में पति से मिलती थी निखत
पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी से बांदा जेल में उनकी पत्नी निखत अंसारी गैर कानूनी ढंग से मिलते जाती थी। लिहाजा, जेल मिलन-कांड में अब्बास अंसारी समेत 5 के खिलाफ गैंगस्टर की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।Lucknow Today News: UP में देर रात प्रशासनिक फेरबदल, योगी सरकार ने कई जिलों के बदले डीएम
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने देर रात कई जिलों के डीएम को तबादला कर दिया। सूत्रों के अनुसार, बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह को पीलीभीत का डीएम बनाया गया है। अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह को इसी पद पर गाजियाबाद भेजा गया है। दिल्ली और एनसीआर में वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बरकरार। इसके अलावा राज्यों के समाचार कुछ इस प्रकार हैं।UP PET का परिणाम जारी, 12 लाख छात्रों ने लिया था भाग
यूपी में समूह ग की भर्तियों के लिए अर्हकारी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का परिणाम सोमवार को जारी हो गया। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 3 महीने में इसका परिणाम जारी किया है।Patna News: लालू यादव से ED ने की 10 घंटे पूछताछ, रात 9 बजे छोड़ा
लैंड फॉर जॉब्स मामले में सोमवार को ED ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से 10 घंटे पूछताछ की। पटना के ED दफ्तर में सुबह 11 बजे से शुरू हुई पूछताछ का दौर रात 9 बजे तक जारी रहा।Katni News: अनियंत्रित डंपर घर में घुसा, मां और बेटी की मौत
एमपी के कटनी जिले में एक अनियंत्रित डंपर घर में जा घुसा, जिससे दर्दनाक हादसा हो गया। डंपर की चपेट में आई मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अन्य दो लोग बुरी तरह घायल हैं।Delhi Pollution: दिल्ली जहरीली हवा में सांस लेना दूभर, एक्यूआई 400 पार
राजधानी दिल्ली और एनसीआर में वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है। सोमवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 356 दर्ज किया गया, जोकि बेहद खराब श्रेणी है। तीन इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में रहा। 30 इलाकों की हवा बेहद खराब रही।Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर में VVIP दर्शनार्थियों के लिए खोले जाएंगे तीन नए द्वार, रामलला के करीब से होंगे दर्शन
अयोध्या में राम मंदिर में वीआईपी और वीवीआईपी दर्शनार्थियों के आने और जाने के लिए तीन अलग द्वार खोले जाएंगे। आने वाले दिनों में भाजपा शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वहां की पूरी कैबिनेट को यहां आना है। ऐसे में इस नई व्यवस्था लागू होगी।लखनऊ एयरपोर्ट के VIP लॉज में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर राख
आज का मौसम, 23 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली एनसीआर में बारिश की संभावना, यूपी के कई जिलों में अलर्ट; जानें अपने शहर का हाल
Noida: क्या ये बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं! दो साल की एडवांस फीस लेने के बाद FIITJEE इंस्टीट्यूट पर लगा ताला
वंदे भारत की पहली महिला आदिवासी लोको पायलट को राष्ट्रपति भवन से आया बुलावा, पत्र पढ़ते ही हुई भावुक
अब इस नाम से जाना जाएगा पार्वती कालीसिंध चंबल लिंक परियोजना, CM भजनलाल शर्मा ने लगाई मुहर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited