शहरों के समाचार, 31 दिसंबर 2023 HIGHLIGHTS : सीएम योगी, राम मंदिर और STF के एडीजी को मिली बम से उड़ाने की धमकी; राम मंदिर के नाम पर हो रहा साइबर फ्रॉड, सोशल मीडिया पर मांगे जा रहे पैसे
शहरों के समाचार, 31 दिसंबर 2023 HIGHLIGHTS : सीएम योगी, राम मंदिर और STF के एडीजी को मिली बम से उड़ाने की धमकी; राम मंदिर के नाम पर हो रहा साइबर फ्रॉड, सोशल मीडिया पर मांगे जा रहे पैसे
शहर के समाचार (Aaj Ke Hindi Samachar) 31 दिसंबर 2023 HIGHLIGHTS : सीएम योगी, राम मंदिर और एसटीएफ के एडीजी को बम से उड़ा देने की धमकी मिली है। यह धमकी ई-मेल के जरिए प्राप्त हुई है। वहीं ई-मेल मिलने के बाद लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से फर्जी आईडी बना कर कुछ लोग पैसा ठगी का प्रयास कर रहे हैं। BHU छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में तीन आरोपीयों रो गिरफ्तार कर लिया गया है। नए वर्ष के जश्न में अभी समय है, उससे पहले ही नोएडा में धारा 144 लागू कर दी गई है। इनके अलावा राज्यों के प्रमुख समाचार ये हैं :
Lucknow News: सीएम योगी, राम मंदिर और STF के एडीजी को बम से उड़ाने की मिली धमकी
सीएम योगी, राम मंदिर और एसटीएफ के एडीजी को बम से उड़ा देने की धमकी मिली है। यह धमकी ई-मेल के जरिए प्राप्त हुई है। वहीं ई-मेल मिलने के बाद लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज हुई है।Ayodhya News: राम मंदिर के नाम पर हो रहा साइबर फ्रॉड, सोशल मीडिया पर मांगे जा रहे पैसे
विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से फर्जी आईडी बना कर कुछ लोग पैसा ठगी का प्रयास कर रहे हैं।Mumbai News: पीएम मोदी 12 जनवरी को ‘मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक' का करेंगे उद्घाटन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 जनवरी को देश के सबसे लंबे समुद्री पुल ‘मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक’ (एमटीएचएल) का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई के सेवरी और रायगढ़ जिले के न्हावा शेवा क्षेत्र के बीच 21.8 किलोमीटर लंबे पुल के उद्घाटन के बाद यात्रा में केवल 15-20 का समय लगेगा जिसमें अभी दो घंटे का समय लगता है।Kolkata News: नए साल से बंगाल में सभी सरकारी कार्यक्रमों में 'राजकीय गीत' गाना अनिवार्य
पश्चिम बंगाल सरकार ने रविवार को एक अधिसूचना जारी कर नए साल से सभी राज्य सरकार के कार्यक्रमों में 'राज्य गीत' गाना अनिवार्य कर दिया है। राज्य के निवर्तमान मुख्य सचिव एच.के. द्विवेदी द्वारा जारी अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों को हर साल पोइला बोइशाख (बंगाली नव वर्ष दिवस) के अवसर पर राज्यत्व दिवस का आयोजन करना होगा।Hamirpur News: उपराष्ट्रपति धनखड़ छह जनवरी को करेंगे हमीरपुर का दौरा
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ छह जनवरी को हमीरपुर का दौरा करेंगे और इस दौरान शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों के साथ बातचीत करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि खारवर में नेशनल इंस्टीट्यूट टेक्नोलॉजी और करियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी के छात्रों से बातचीत के अलावा उपराष्ट्रपति दोसडका में पुलिस ग्राउंड में कई कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।कड़ाके की ठडं में बेघर बुजुर्गों को मिलेगा सहारा, टोल फ्री नंबर 14567 पर करें काॅल
उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग ने बेघर बुजुर्गों को कड़ाके की ठडं से बचाने के लिए नोएडा सहित पूरे प्रदेश में एक नई पहल शुरू की है। इस पहल के तहत अधिकारियों ने बताया कि आम जनता ‘एल्डर लाइन’ 14567 पर या राज्य पुलिस के आपातकालीन नंबर 112 पर कॉल करके निराश्रित बुजुर्गों के बारे में सरकारी अधिकारियों को सूचित कर सकती है।Sikar News: बदमाशों ने गैस कटर से काटा ATM, 29 लाख रुपये चुराकर हुए फरार
राजस्थान के सीकर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार रात दो अज्ञात बदमाश एक एटीएम मशीन को गैस कटर से काट कर उसमें से 29 लाख रुपये चुराकर फरार हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत में जारी रहेगा घना कोहरा : आईएमडी
दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत में बढ़ रही सर्दी को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि उत्तर पश्चिम और आसपास के मध्य भारत के मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में घना कोहरा जारी रहने की संभावना है। अगले दो दिनों में पूर्वी भारत तक इसके बढ़ने की संभावना है।Sikar News: सीकर में सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत, मासूम सहित तीन अन्य घायल
राजस्थान के सीकर जिले के रींगस थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक कार दो ट्रकों के बीच में आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक मासूम सहित तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।Singrauli News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में फिर आया भूकंप
मध्य प्रदेश में एक बार फिर से भूकंप आया है। भूकंप के कारण सिंगरौली की धरती इस महीने में दूसरी बार हिली है। सिंगरौली में भूकंप के झटके के बाद लोग डर गए और घरों से बाहर निकल गए।Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से इनामी बदमाश घायल
शाहजहांपुर जिले में गैंगस्टर एवं गोकशी के आरोपी इनामी बदमाश के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ मे वह गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।Kota News: कोचिंग सिटी कोटा बना 'सुसाइड हब', 2023 में सबसे ज्यादा छात्रों ने की खुदकुशी
कोटा को आईआईटी और मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जाना जाता है। लेकिन कोचिंग सिटी कोटा में इस साल अभी तक सबसे अधिक 26 स्टूडेंटों ने आत्मघाती कदम उठाकर आत्महत्या कर ली।Baliya News: बलिया में पंप कैनाल में डूबने से किसान की मौत
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सिंचाई के दौरान नहर में डूब जाने से एक किसान की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, उभांव थाना क्षेत्र के अवाया गांव में शनिवार शाम छोटेलाल राजभर (55) खेत की सिंचाई के दौरान नहर पंप कैनाल में पैर फिसल जाने से गिर गया और तेज बहाव में बह गया।Bhojpur News: भोजपुर में भीषण सड़क हादसा
भोजपुर के जगदीशपुर थाना अंतर्गत हरिगांव बाजार के समीप शनिवार रात्रि एक ट्रक की चपेट में आने से दो किशोरी समेत तीन लोगों की मौत हो गई।Varanasi News: आईआईटी बीएचयू में छात्रा से गैंगरेप में तीन आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी पुलिस के हाथ रविवार को बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने आईआईटी बीएचयू में छात्रा से रेप करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बुलेट बाइक भी बरामद की है।Bhopal News: मध्य प्रदेश में विभागों का बंटवारा, दिग्गजों को मिली बड़ी जिम्मेदारी
मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। अनुभवी और दिग्गज नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि विकास की रफ्तार को तेजी दिए जाने के साथ नौकरशाही पर लगाम कसी जा सके। राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के अलावा दो उप मुख्यमंत्री -- जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल ने शपथ ली थी, फिर 28 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। अब इन मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है।बागपत में छेड़छाड़ का विरोध करने वाली युवती को गर्म कड़ाही में फेंका
बागपत में स्थित धनोरा गांव में तीन युवकों ने एक युवती के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। युवती के विरोध पर उन युवकों ने उसे कोल्हू की गर्म कड़ाही में फेंक दिया।छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, एक्टिव केस 66
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ गई है, यहां कोरोना के 31 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 66 हो गई है। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में कोरोना के नए मरीज सबसे ज्यादा मिले है।BHU की छात्रा के साथ दुष्कर्म में 3 आरोपी गिरफ्तार
आईआईटी बीएचयू में छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के दो महीने बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।मध्य प्रदेश में बढ़ा कोरोना का डर
नए साल से पहले कोरोना का डर मध्य प्रदेश के लोगों में बढ़ने लगा है। एमपी में में कोविड के मामले 20 से अधिक हो गए हैं। इसे देख स्वास्थ्य विभाग भी चिंता में आ गया है।नए साल के जश्न से पहले नोएडा में लागू धारा 144
नोएडा में नए साल के जश्न से पहले ही धारा 144 लागू कर दी गई है। जिले में 31 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक धारा 144 लागू रहेगा। साथ ही किसी ने भी नियमों का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।यूपी में बदला मौसम, कई जिलों में बारिश की संभावना
यूपी के कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। इसी बीच मौसम विभाग ने भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है।दिल्ली मेट्रो: राजीव चौक स्टेशन से रात 9 बजे के बाद बाहर निकलने पर पाबंदी
दिल्ली मेट्रो ने नए साल के मौके पर भीड़ को देखते हुए कुछ प्रतिबंध लगाए हैं। आज रात 9 बजे से यात्री राजीव चौक से बाहर नही निकल सकेंगे। 9 बजे के बाद स्टेशन से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी।झारखंड में स्कूल बस पलटने से 8 स्टूडेंट्स घायल
झारखंड के कोडरमा में स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। शनिवार को स्कूल बस पलटने से 8 स्टूडेट्स घायल हो गए हैं। जिनमें से 3 लड़कियों के सिर में चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।कानपुर में तापमान में तीन डिग्री की गिरावट
कानपुर में आज पारा तीन डिग्री नीचे लुढ़क गया है। जिसके कारण ठंड में इजाफा हो गया है। इस बीच शीतलहर का कहर भी जारी है। 30 दिसंबर को कानपुर में चार साल में सबसे ठंडा दिन रहा। मौसम विभाग के अनुसार दो जनवरी को कानपुर में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है।महाकुंभ से पहले अयोध्या और प्रयागराज के बीच शुरू होगी विमान सेवा
अयोध्या का प्रयागराज से सीधा हवाई संपर्क होने वाला है। अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद कई शहरों के लिए यहां से विमान सेवा शुरू होगी। इन शहरों में प्रयागराज का नाम भी शामिल है। महाकुंभ मेले से पहले दोनों शहरों के बीच विमान सेवा शुरू हो जाएगी।उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में हुई भस्म आरती
मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में साल 2023 की आखिरी भस्म आरती की गई। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में उमड़ीदिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी में पहुंची
दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। कई क्षेत्रों का वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। आज सुबह आनंद विहार में AQI 425, द्वारका-सेक्टर 8 में 425, आरके पुरम में 426, और मुंडका में 431 दर्ज किया गया है।वाराणसी में नए साल पर नहीं कर पाएंगे बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन
वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में नए साल पर श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन नही कर पाएंगे। नए साल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। शनिवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की श्री काशी विश्वनाथ धाम में बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय हुआ।दिल्ली में आज कोहरे का येलो अलर्ट जारी
दिल्ली में आज कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कोहरे के चलते यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। कोहरे के कारण शनिवार को 30 ट्रेनों और 100 फ्लाइट्स पर प्रभाव पड़ा है। वहीं सर्दी का सितम भी दिल्ली में बरकरार है। अभी कुछ दिन सर्दी और परेशान कर सकती है।महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक फैक्ट्री में लगी आग
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक फैक्ट्री में आग लग गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची हैं, और आग बुझाने का काम चल रहा है। स्थानीय लोग बता रहे हैं कि इस घटना में 6 लोग बिल्डिंग के अंदर फंसे हुए हैं, वहीं 6 लोगों के शव बरामद कर लिएबिहार: दरभंगा में सरकारी तालाब हुआ चोरी
बिहार के दरभंगा में नीम पोखर स्थित सरकारी तालाब चोरी हो गया। इस 36 डिस्मिल तालाब को भू-माफिया ने रातों-रात में भरकर समतल बना दिया। इससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। जिसके बाद मामले की जांच के लिए एसडीपीओ पहुंचे और उन्होंने कार्रवाई का आश्वाशन दिया।इंदौर में स्कूल के फेयरवेल में जा रहे छात्रों को ट्रैक्टर ने टक्कर मारी
इंदौर में स्कूल के फेयरवेल में जा रहे छात्रों को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। वे लोग अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर स्कूल जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में एक स्कूली छात्र की मौत हो गई।Hyderabad Fire: भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां
'खेल जगत में रोशन होता अपना मध्यप्रदेश...', CM मोहन यादव ने उज्जैन में बहुद्देशीय खेल परिसर का किया लोकार्पण
Gorakhpur News: सीएम योगी ने दीप जलाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बलिदानियों की याद में रोशनी से जगमगाया भीम सरोवर
Kashmir News: बडगाम में आतंकवादी हमला, दो गैर-कश्मीरी मजदूरों को मारी गोली, सर्च अभियान शुरू
Chhattisgarh Rajyotsava 2024: छत्तीसगढ़ के लिए दिवाली हुई खास, दीपोत्सव के बाद अब राज्योत्सव की तैयारी, सुरम्य आवाजों से गूंजेगा शहर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited