शहरों के ताज़ा समाचार, 31 अक्टूबर 2023 LIVE: MP के दमोह में पटाखा फैक्ट्री में धमाका से 3 की मौत, राजस्थान में कर्मचारी-पेंशनरों का DA 4% बढ़ा
शहरों के ताज़ा समाचार, 31 अक्टूबर 2023 LIVE: MP के दमोह में पटाखा फैक्ट्री में धमाका से 3 की मौत, राजस्थान में कर्मचारी-पेंशनरों का DA 4% बढ़ा
आज के शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar) 31 अक्टूबर 2023 LIVE: मध्य प्रदेश के दमोह में पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से 3 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए, राजस्थान के 12 लाख से ज्यादा कर्मचारी और पेंशनरों के DA में 4% की बढ़ोत्तरी हुई है। इनके अलावा राज्यों के प्रमुख समाचार ये हैं :
MP: दमोह में पटाखा फैक्ट्री में धमाका
मध्य प्रदेश के दमोह में पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से 3 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस घटनास्थल पर बचाव कार्य में जुटी हुई है।राजस्थान: कर्मचारी-पेंशनरों का DA 4% बढ़ा
राजस्थान के 12 लाख से ज्यादा कर्मचारी और पेंशनरों के महंगाई भत्ते में इजाफा हुआ है। DA में 4% की बढ़ोत्तरी की गई है। निर्वाचन आयोग ने इसकी मंजूरी दे दी है।सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ते प्रदूषण पर जताई चिंता
दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई है। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब, यूपी, हरियाणा और राजस्थान से एक हफ्ते में हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने पांचों राज्यों से प्रदूषण को कम करने के लिए उठाए गए कदमों का जवाब मांगा है।यूपी: खेत में मिली विष्णु भगवान की मूर्ति
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक खेत में खोदाई के दौरान पीली धातु की भगवान विष्णु की मूर्ति मिली है। इस मूर्ति की लोगों ने पूजा भी शुरू कर दी है। मूर्ति मिलने वाले स्थान पर पर मंदिर बनाने की भी बात कही जा रही है।यूपी: कपड़ा व्यापारी के बेटे की हत्या
कानपुर में कपड़ा व्यापारी के बेटे के अपहरण के बाद उसकी हत्या हो गई है। मृतक नाबालिग था और हाई स्कूल में पढ़ता था। रिपोर्ट के अनुसार छात्र की महिला टीचर के बॉयफ्रेंड ने छात्र की हत्या की है। पुलिस को छात्र का शव बरामद हो गया है।MP: शरद पूर्णिमा स्मरण भावांजलि महोत्सव हुआ आयोजित
मध्य प्रदेश के खरगोन में रविवार को श्रीराम कुटी धार्मिक एवं परमार्थिक न्यास द्वारा 51वीं पुण्यतिथि पर शरद पूर्णिमा स्मरण भावांजलि महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान मां नर्मदा को चुनरी भी अर्पित की गई।यूपी: लखनऊ में एकता दौड़
आज राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर लखनऊ में भी एकता दौड़ आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं में भाग लिया। यह एकता दौड़ आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित की गई थी। इस मौके पर यूपी के सीएम योगी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लोगों को संबोधित किया।दिल्ली: हरदयाल लाइब्रेरी कर्मियों को मिलेगा बकाया वेतन
दिवाली से पहले हरदयाल म्यूनिसिपल लाइब्रेरी के कर्मचारियों को उनका बकाया वेतन मिल जाएगा। सोमवार को हरदयाल लाइब्रेरी की नई प्रबंधन समिति का गठन हो गया है। इस समिति के लिए वार्ड 217 से पार्षद प्रीति को सचिव चुना गया और वार्ड 72 से पार्षद उषा शर्मा संयुक्त सचिव होंगी।दिल्ली: कई इलाकों में दो दिन पानी गुल रहेगा
दिल्ली के कई इलाकों में गुरुवार और शुक्रवार को पानी नहीं आएगा। दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार जीतगढ़ यूजीआर की लाइन पर फ्लो मीटर लगाने के लिए जलापूर्ति दो दिन प्रभावित रहेगी। गुरुवार को सुबह 10 बजे से 12 घंटे के लिए चंद्रावल वाटर वर्क्स बंद रहेगा।दिल्ली: आज पटेल जयंती पर अमृत कलश यात्रा
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जंयती के अवसर पर आज विजय चौक पर मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा के लिए दिल्ली के कई रूटों को डायवर्ट किया गया है।UP: हरदोई में कार एक्सिडेंट में 5 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के हरदोई में सोमवार रात 10 बजे एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी में सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। जिनमें एक चार साल के बच्चा भी शामिल है।बिहार: छठ-दिवाली पर चलेगी वंदे भारत स्पेशल
दिवाली और छठ के मौके पर दिल्ली से बिहार के बीच वंदे भारत स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन 11, 14 ऍर 16 नंवबर को दिल्ली से सुबह 7:25 बजे चलेगी और उसी दिन शाम 7 बजे पटना पहुंचेगी। मात्र साढ़े ग्यारह घंटे में यह ट्रेन दिल्ली से पटना पहुंचा देगी।राजस्थान: नाकाबंदी में 15 लाख कैश जब्त
राजस्थान के धौलपुर जिले में एसएसटी टीम ने नाकाबंदी के दौरान 15 लाख का अवैध कैश जब्त किया है। आरोपी द्वारा रकम को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर एसएसटी टीम ने इनकम टैक्स विभाग की टीम को बुलाकर आरोपी को उसके हवाले कर दिया है।सीआरपीएफ का झारखंड पर 11,348 करोड़ बकाया
नक्सलवाद से लड़ाई लड़ते-लड़ते झारखंड कर्ज बन गया है। सीआरपीएफ ने राज्य सरकार पर 11348 करोड़ रुपये बकाए होने की दावेदारी की है। पिछले साल ही राज्य सरकार ने 1700 करोड़ का भुगतान किया था।Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited