AAP ने की 'सनातन सेवा समिति' के सदस्यों की घोषणा, इन लोगों को मिली जिम्मेदारी
Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) ने 'सनातन सेवा समिति' के सदस्यों की घोषणा की। पार्टी ने घनेंद्र भारद्वाज को राज्य का प्रभारी बनाया है। अन्य लोगों को भी पदभार दिया गया है।
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल।
Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) ने 'सनातन सेवा समिति' के सदस्यों की घोषणा की। पार्टी ने घनेंद्र भारद्वाज को राज्य का प्रभारी बनाया है। अन्य लोगों को भी पदभार दिया गया है। विजय शर्मा को समिति का प्रदेश अध्यक्ष, जितेंद्र शर्मा को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, सरदार राजिंदर सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष, बृजेश शर्मा को प्रदेश संगठन मंत्री, मनीष गुप्ता, सरदार राजिंदर सिंह (हनी) और दुष्यंत शर्मा को प्रदेश सचिव बनाया गया है।
निजी सुरक्षा गार्ड रखने के लिए वित्तीय सहायता देगी AAP
इससे पहले आप के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में उनकी पार्टी के सत्ता में लौटने पर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) को निजी सुरक्षा गार्ड रखने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि वित्तीय सहायता की राशि और नियुक्त किए जाने वाले गार्ड की संख्या के बारे में दिशानिर्देश बाद में तय किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- 'गलतियां सबसे होती हैं, मैं देवता थोड़ी हूं...'; अपने पहले पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बातें
बेहतर सुरक्षा के लिए दी जाएगी राशि-केजरीवाल
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी ने दिल्ली के निवासियों की भलाई की परवाह नहीं की और इसी कारण वे 27 वर्ष से सत्ता से दूर हैं। उन्होंने कहा कि आप को दिल्ली के लोगों की चिंता है और इसीलिए उन्होंने रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की है ताकि लोग निजी सुरक्षा गार्ड की भर्ती करके अपने आस-पास बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें।
दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव पांच फरवरी को होने हैं। आठ फरवरी को मतगणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आलोक कुमार राव author
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited