Delhi Mayor Election: AAP में बगावती तेवर वाले पार्षद, नहीं लिया पर्चा वापस

Delhi Mayor Election: दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी में बगावत के सुर उठते नजर आ रहे हैं। डिप्टी मेयर चुनाव के लिए विजय कुमार के चुनाव न लड़ने के बाद उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए पूरी मजबूती से चुनाव लड़ने की बात की।

AAP में बगावती तेवर वाले पार्षद

Delhi Mayor Election: दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव 26 अप्रैल को आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया पहले ही पूरी की जा चुका है। इस बीच आम आदमी पार्टी में बगावत की शुरुआत हो गई है। मेयर के पद के लिए आम आदमी पार्टी ने देव नगर के पार्षद महेश कुमार खींची और डिप्टी मेयर के लिए अमन विहार के पार्षद रविंद्र भारद्वाज को मैदान में उतारा है। इसके अलावा आप के मंगोलपुरी के पार्षद नरेंद्र कुमार और त्रिलोकपुरी के पार्षद विजय कुमार ने भी डिप्टी मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल किया है।

जानकारी के लिए बता दें कि आप मंत्री संजय सिंह, आतिशी व नितिन त्यागी से मुलाकात के बाद त्रिलोकपुरी वार्ड नंबर 192 से पार्षद विजय कुमार ने चुनाव न लड़ने का ऐलान किया। गुरुवार को पार्टी के शीर्ष नेताओं के मनाने पर विजय कुमार ने दिल्ली डिप्टी मेयर चुनाव में पीछे हटने का फैसला लिया और विरोध की बात से इनकार किया। लेकिन एक बार फिर AAP में बगावत की चिंगारी भड़की। शुक्रवार को विजय कुमार ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उनके ऊपर दबाव न बनाया जाए। वह पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे। उन्होंने इस वीडियो में निवेदन करते हुए कहा मेरे ऊपर या मेरे परिवार पर कोई दबाव न बनाएं। उन्होंने ये भी बताया के डिप्टी मेयर चुनाव में लड़ने का फैसला उनका निजी फैसला है।

End Of Feed