Naresh Balyan: AAP विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट से मिली जमानत
आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 30 नवंबर 2024 को जबरन वसूली के एक मामले में गिरफ्तार किया था।
आप विधायक नरेश बालयान
AAP विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को जबरन वसूली के एक मामले में हिरासत में लिया था, जांच में बाल्यान और कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान, जिसे नंदू के नाम से भी जाना जाता है, जो वर्तमान में विदेश में रहता है, के बीच बातचीत का एक ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद यह गिरफ्तारी की गई।
कथित तौर पर बातचीत में व्यापारियों से फिरौती की रकम वसूलने के बारे में चर्चा हुई थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने जबरन वसूली मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को 1 दिसंबर को राउज ऐवन्यू कोर्ट में पेश किया था कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने जांच के लिए नरेश बाल्यान की 5 दिन की पुलिस हिरासत की मांग की थी।
वहीं दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा था हमने पूछताछ के लिए बुलाया था और बाल्यान जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। इसके बाद गिरफ्तारी हुई है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि जो डिवाइस इस्तेमाल करते थे, उसको बरामद करना है, हथियारों को बरामद करना है, पैसे के लेनदेन के बारे में पूछताछ करनी है। हमें वॉइस सैंपल भी मैच करना है। इसलिए 5 दिनों की पुलिस हिरासत दी जाए। बाल्यान के वकील ने गिरफ्तारी का विरोध किया था।
वकील ने कहा था कि 1.5 साल पुराने ऑडियो केस में गिरफ्तार किया गया है। ऑडियो 1.5 साल से पब्लिक डोमेन में है, तब गिरफ्तार नहीं किया लेकिन कल अचानक गिरफ्तार किया गया। कोर्ट ने नरेश बाल्यान को 2 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
आगरा में मॉडल से ठगी, दो घंटे तक डिजिटल अरेस्ट; खाते से गायब हुए 99 हजार रुपये
जम्मू-कश्मीर के त्राल में आतंकियों की कायराना हरकत, सेना के जवान को बनाया निशाना
Maharashtra: एकनाथ शिंदे को लेकर तस्वीर साफ, गुरुवार को उपमुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ
Central Government Holiday 2025: केंद्रीय कर्मचारियों को 2025 में मिलेंगी ये छुट्टियां, देखें पूरी लिस्ट
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, रुक-रुक कर हो रही गोलीबारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited