होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

डेढ़ साल बाद जेल से रिहा हुए आजम खान के बेटे अबदुल्ला, सपा सांसद बोलीं- 'आज न्याय हुआ'

Abdullah Azam Khan Case: समाजवादी पार्टी (SP) के नेता अब्दुल्ला आजम खान करीब डेढ़ वर्ष बाद मंगलवार को हरदोई जिला कारागार से रिहा हुए। अब्दुल्ला आज़म सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री आजम खान के बेटे हैं। अब्‍दुल्‍ला आजम की रिहाई की खबर सुनकर मुरादाबाद की सपा सांसद रुचि वीरा समेत कई नेता और कार्यकर्ता हरदोई जेल के बाहर पहुंच गए।

Abdullah Azam KhanAbdullah Azam KhanAbdullah Azam Khan

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला खान (फोटो साभार: https://x.com/AbdullahAzamMLA)

Abdullah Azam Khan Case: समाजवादी पार्टी (SP) के नेता अब्दुल्ला आजम खान करीब डेढ़ वर्ष बाद मंगलवार को हरदोई जिला कारागार से रिहा हुए। अब्दुल्ला आजम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेल के द्वार से बाहर आये। वह किसी से मिले बिना और मीडिया से बात किये बिना रामपुर के लिए रवाना हो गए।

जेल से रिहा हुए अब्दुल्ला

अब्दुल्ला आज़म सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री आजम खान के बेटे हैं, जो विभिन्न मामलों के तहत सीतापुर की जेल में बंद रहे। अब्‍दुल्‍ला आजम की रिहाई की खबर सुनकर मुरादाबाद की सपा सांसद रुचि वीरा समेत कई नेता और कार्यकर्ता हरदोई जेल के बाहर पहुंच गए।

सपा सांसद ने क्या कुछ कहा?

रुचि वीरा ने न्यायपालिका में अपना विश्वास व्यक्त करते हुए कहा, "हमें हमेशा से न्यायपालिका पर भरोसा था और आगे भी रहेगा। आज न्याय हुआ है और हमें उम्मीद है कि भविष्य में भी न्याय होगा।"

End Of Feed