देश के ढाई दर्जन शहरों में मेट्रो चलाने की तैयारी, स्टेशन से घर तक पहुंचाएंगी सिटी बसें

देश में बस और मेट्रो नेटवर्क को और मजबूत बनाने के लिए सरकार करीब ढाई दर्जन शहरों में मेट्रो चलाने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही सिटी बसों की संख्या में भी इजाफा किया जाएगा, ताकि लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक यात्रा करने में परेशानी का सामना न करना पड़े।

देश के ढाई दर्जन शहरों में मेट्रो चलाने की तैयारी

भारत में समय के साथ आबादी बढ़ती जा रही है, जिस ध्यान में रखते हुए सरकार अगले पांच साल के लिए अपना लक्ष्य तैयार कर रही है। सरकार के पांच साल के इस लक्ष्य में कई शहरों में मेट्रो रेल चलाना भी शामिल है। इस दौरान सिटी बसों की संख्या में भी इजाफा किया जाएगा। मेट्रो और बसों के साथ हर शहरी क्षेत्रों के घर में पानी पहुंचाने और नए शहरों का विकास किया जाएगा। सरकार का लक्ष्य लोगों को अधिक से अधिक सुविधा देना है।

ट्रांसपोर्टेशन को दिया जाएगा बढ़ावा

ट्रांसपोर्टेशन को और बेहतर बनाने के लिए सरकार 31 शहरों में मेट्रो रेल चलाने की योजना बना रही है। मेट्रो के साथ सिटी बसों में इजाफा करने की तैयारी की जा रही है। मेट्रो रेल की सेवा विभिन्न शहरों में बढ़ाने के लिए 1,900 किमी मेट्रो रेल नेटवर्क का खाका तैयार किया गया है। इसके साथ भारत विश्व में तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क बन जाएगा। मेट्रो रेल सेवा को और अधिक बढ़ाने के साथ सरकार ने सिटी बसों की संख्या 2029 तक बढ़ाकर 65,000 करने की तैयारी कर ली है। वर्तमान समय में सिटी बसों की संख्या केवल 39, 000 है। सरकार इस समय इलेक्ट्रिक वाहनों को अधिक बढ़ावा दे रही है। ऐसे में आने वाले समय में करीब 35 प्रतिशत सार्वजनिक वाहन इलेक्ट्रिक होंगे। इलेक्ट्रिक वाहनों की मोबिलिटी को और बढ़ावा देने के लिए हर 2 किमी की दूरी पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग की सुविधा दी जाएगी।

End Of Feed