Haryana Accident: हरियाणा के फतेहाबाद में बड़ा हादसा, घने कोहरे के बीच सवारियों से भरी गाड़ी नहर में गिरी, 1 की मौत

Fatehabad Haryana Accident: फतेहाबाद में धुंध के कारण एक सवारी वाहन भाखड़ा नहर में गिर गया, इस हादसे में 11 लोग लापता हैं वहीं एक 11 साल का बच्चा सकुशल बच गया, गोताखोर और एनडीआरएफ की टीमें तलाश में लगी हैं।

Fatehabad Haryana Accident

हरियाणा के फतेहाबाद में बड़ा हादसा

Fatehabad Haryana Accident: हरियाणा के फतेहगढ़ जिले में 14 यात्रियों को ले जा रहे एक सवारी वाहन के भाखड़ा नहर में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 11 लोग बह गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।पुलिस ने कहा कि एक व्यक्ति और 11 वर्षीय लड़के को बचा लिया गया। बचाव अभियान जारी है।पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार रात रतिया के सरदारेवाला गांव में हुई जब क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था।

पुलिस ने बताया कि वाहन में सवार अधिकतर यात्री महमारा गांव के थे और वे पंजाब के फाजिल्का जिले के एक गांव में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।उन्होंने बताया कि जब ‘क्रूजर’ वाहर सरदारेवाला गांव के पास पहुंचा तो घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने की वजह से चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और वाहन भाखड़ा नहर में जा गिरा।

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में बड़ा हादसा, कार एक्सीडेंट में परिवार के 4 सदस्यों की मौत

एक अधिकारी ने बताया, 'हमने एक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया है। लापता 11 यात्रियों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।' अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल और गोताखोरों की टीमें बचाव अभियान चला रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited