नोएडा में गैस एजेंसी दिलवाने के नाम पर ठगी, पुलिस ने वांटेड अपराधी को किया गिरफ्तार

Noida News: नोएडा के सेक्टर 63 थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत फरार चल रहे 23 वर्षीय पंकज कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया है। पुलिस की स्थानीय खुफिया सूचना और गश्ती दल की मदद से यह सफलता मिली है। पंकज कुमार लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था-

प्रतीकात्मक तस्वीर

Noida News: नोएडा के थाना सेक्टर-63 पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लोकल इंटेलीजेंस एवं बीट पुलिसिंग की सहायता से गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे वांछित आरोपी पकंज कुमार (23) को उसके घर से गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से फर्जी कागजात तैयार करता था। इसके बाद लोन और गैंस एजेंसी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करता था।

2023 में गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था

पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी जब मामला दर्ज हुआ था तब पुलिस ने पंकज कुमार को 26 अप्रैल 2023 में गिरफ्तार करके जेल भेजा था। आरोपी के अन्य दो साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

End Of Feed