सावधान! इस राज्य में अगर नाबालिग वाहन चलाते पकड़े गए, तो माता-पिता को होगी जेल; जुर्माना भी भरना होगा

हमेशा देखा जाता है कि सड़कों पर नाबालिग गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते हैं। इसे लेकर पंजाब में नियमों को सख्त किया गया है। पंजाब में अब अगर नाबालिग वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसके माता-पिता को जेल हो सकती है। इसके अलावा जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।

सांकेतिक फोटो।

Traffic Violations: पंजाब सरकार यातायात नियमों को लेकर सख्त रुख अपना चुकी है। अब नाबालिग बच्चे सड़कों पर वाहन लेकर घूमते हुए नजर आए तो उनकी खैर नहीं। पंजाब सरकार ने ऐसे बच्चों के माता-पिता के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। उन्हें 25 हजार तक का जुर्माना और तीन साल कारावास में बिताना पड़ सकता है।

माता-पिता को होगी जेल

एडीजीपी ट्रैफिक एंड रोड सेफ्टी फोर्स की ओर से एक पत्र जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि 18 साल से कम उम्र के बच्चे अगर दो पहिया या चार पहिया वाहन चलाते हुए पकड़े जाते हैं, तो उनके माता-पिता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस पत्र के जरिए पंजाब के हर जिले के एसएसपी और कमिश्नर को यातायात नियमों को सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही 31 जुलाई 2024 तक एक अभियान चलाकर बच्चों और अभिभावकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाए।

End Of Feed