UP DGP Prashant Kumar: यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी बने प्रशांत कुमार, 300 से ज्यादा कर चुके हैं एनकाउंटर
UP DGP Prashant Kumar: उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार को नई जिम्मेदारी देते हुए योगी सरकार ने यूपी का नया कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया है। यूपी के लोग प्रशांत कुमार को सिंघम के नाम से जानते हैं।
प्रशांत कुमार बने यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी
आईपीएस प्रशांत कुमार ने मारी बाजी
डीजीपी पद के लिए प्रशांत कुमार सहित कई लोगों का नाम चर्चा में था। इसमें सीबीसीआईडी आनंद कुमार, डीजी भर्ती बोर्ड रेणुका मिश्रा, डीजी कारागार एसएन साबत और डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार शामिल थे। इन सभी अधिकारियों के बीच कार्यवाहक डीजीपी के पद के लिए प्रशांत कुमार ने बाजी मारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 नए कार्यवाहक डीजीपी के नेतृत्व में कराया जाएंगे।
300 से ज्यादा एनकाउंटर करने वाले प्रशांत कुमार
प्रशांत कुमार 1990 बैच के एक आईपीएस ऑफिसर है, जिन्हें हाल ही में कार्यवाहक डीजीपी के पद पर नियुक्त किया गया है। मूल रूप से ये बिहार के सिवान के निवासी है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो प्रशांत कुमार ने अपने कार्यकाल में 300 से अधिक एनकाउंटर किए हैं। जानकारी के अनुसार प्रशांत कुमार को 2020 और 2021 में राष्ट्रपति द्वारा वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उनके योगदान को देखते हुए उन्हें दिसंबर 2023 में ही एडीजी के पद पर नियुक्त किया गया था और देखते ही देखते 1 महीने के भीतर उन्हें कार्यवाहक डीजीपी के पद पर नियुक्त किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited