Lakhimpur Kheri News: हिरासत में व्यक्ति की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने शव के साथ किया प्रदर्शन, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
लखीमपुर खीरी के पकरिया गांव में एक व्यक्ति की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने शव के साथ प्रदर्शन किया। परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है और प्रदर्शन शांत कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
हिरासत में व्यक्ति की मौत (सांकेतिक फोटो)
Lakhimpur Kheri News: जिले के मितौली पुलिस क्षेत्र के पकरिया गांव निवासी एक व्यक्ति की शुक्रवार शाम को कथित तौर पर पुलिस हिरासत में मौत हो गई। अधिकारी के मुताबिक व्यक्ति को एक मामले में पूछताछ के लिए मितौली पुलिस थाना बुलाया गया था। पुलिस ने बताया कि आशा राम (50) को छह वर्षीय लड़की की हत्या के मामले में पूछताछ के लिये शुक्रवार को पुलिस थाना बुलाया गया था।
पुलिस के मुताबिक लड़की का शव पिछले सप्ताह बरामद किया गया था। पुलिस ने बताया कि आशा राम ने शुक्रवार देर शाम तेज पेट दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उसे पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र और फिर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
परिजनों का पुलिसकर्मियों पर आरोप
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि थाना में पूछताछ के दौरान पुलिस की बर्बरता के कारण उसकी मौत हुई है। घटना से आक्रोशित आशा राम के परिजनों और ग्रामीणों ने शनिवार को शव के साथ कस्ता चौराहे पर प्रदर्शन किया। पुलिस ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह, विभिन्न तहसीलों के पुलिस उपाधीक्षक और अन्य प्रशासनिक अधिकारी उत्तेजित ग्रामीणों को शांत कराने के लिए मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मांग थी कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाये।
ये भी पढ़ें - Mathura News: प्रेमानंद जी महाराज की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
परिजनों को उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन
प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अनिल सिंह ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से बात की। उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर विरोध प्रदर्शन समाप्त कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस बीच, मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच के आदेश दे दिये गये हैं, जिसकी निगरानी वह स्वयं करेंगे। साहा ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर मितौली पुलिस की ओर से कोई चूक सामने आई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Gold Price Today in Mumbai, 25 Nov-24: मुंबई में सस्ता हुआ सोना, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी, जानें रेट
आज का मौसम, 25 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: देश में मौसम के अलग रंग, कहीं बर्फबारी तो कहीं ठंड और बारिश
World Heritage Week 2024: पर्यटकों को पसंद आ रहा गुजरात, 21 लाख लोगों ने धरोहर स्थलों को बनाया पहली पसंद
Punjab Accident: फरीदकोट में तेज रफ्तार कार की ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर, दो लोगों की मौत
Raebareli: बस से ओवरटेक के समय ट्रक से टकराई कार, दो लोगों की मौत और चार घायल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited