Chardham Yatra: श्रद्धालुओं के इन गाड़ियों से आने पर प्रतिबंध, जारी हुई Advisory

चारधाम यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें कुछ वाहनों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। बता दें कि इस वर्ष चारधाम यात्रा की शुरुआत 10 मई से हो रही है।

फाइल फोटो।

Chardham Yatra Advisory: चारधाम यात्रा की शुरुआत 10 मई से होने जा रही है। इससे पहले श्रद्धालुओं के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। परिवहन आयुक्त की ओर से जारी एडवाइजरी में कई वाहनों को लेकर प्रतिबंध लगाया गया है। आठ राज्यों के लिए जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि चारधाम यात्रा के लिए भारी वाहनों जैसे ट्रैक्टर-ट्रॉली के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है।

म्यूजिक सिस्टम पर प्रतिबंध

इसके अलावा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि कैब और मैक्सी में म्यूजिक सिस्टम को भी बैन किया गया है। इसके इस्तेमाल करने पर कार्रवाई की जाएगी। परिवहन आयुक्त ने बताया कि इस एडवाइजरी का पालन करना सामाजिक और यात्रियों की सुरक्षा के लिए अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि एडवाइजरी का पालन करने से यात्रा सुगम और सुरक्षित होगी।
End Of Feed