इंदौर-भोपाल हाईवे पर जाम का एरियल नजारा, देखें VIDEO

इंदौर भोपाल हाइवे पर जाम का नजारा देख हैरत में पड़ जाएंगे। लेकिन यह सच है। जाम में फंसे लोगों का कहना है कि ऐसी तस्वीर शायद ही उन्होंने इससे पहले देखी रही होगी।

आमतौर पर आप सड़कों पर जाम की तस्वीरें देखते होंगे। अगर आप दिल्ली या एनसीआर के किसी शहर में रहते हों तो इस तरह की स्थिति से हर रोज दो चार होना पड़ता है। लेकिन हाईवे पर अगर कई किलोमीटर लंबा जाम जिसमें आप घंटों तक फंसे रह जाएं तो मुश्किल ही मुश्किल। कुछ ऐसा ही नजारा इंदौर भोपाल हाईवे पर दिखाई दिया। मामला एक बाबा से जुड़ा हुआ है जो 100 फीसद शुद्ध रुद्राक्ष देने का कार्यक्रम रखे थे। भक्तों की तादाद और उनकी गाड़ियां जब इंदौर भोपाल हाईवे पर निकली तो कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम में उन लोगों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा जो किसी आवश्यक काम से इंदौर भोपाल या आस पास के शहरों की यात्रा पर थे। कुछ लोगों ने बताया कि इतना लंबा जाम शायद ही इंदौर भोपाल हाईवे पर उन्होंने देखा हो। जाम सीहोर-आष्टा के बीच करीब 25 किमी लंबा जाम लगा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End Of Feed