होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Raigarh News: कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या के बाद पति ने लगाई फांसी, घर में मिले दोनों का शव; जांच में जुटी पुलिस

Raigarh News: किसी विवाद को लेकर पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम से लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की।

Raigarh NewsRaigarh NewsRaigarh News

कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या के बाद पति ने लगाई फांसी

Raigarh News: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पत्नी की हत्या के बाद की खुदकुशी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये घटना रायगढ़ के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुडुमकेला नवाडीह गांव की है। पुलिस ने मृतकों की पहचान पंचराम माझी (40) और पत्नी धरम कुमारी माझी (34) के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि सोमवार की रात दोनों पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। घरेलू विवाद के बाद पंचराम माझी ने कुल्हाड़ी से पत्नी का गला काटकर उसकी हत्या कर दी। पत्नी की हत्या के बाद पंचराम ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि जब पंचराम की मां पवित्र कुमारी घटना की सूचना दी तो पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस के अनुसार, पवित्र कुमारी (मृतक की मां) ने बताया कि पंचराम पिछले तीन वर्ष से मानसिक रूप से बीमार था। उसने पहले भी कुएं में कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी। लेकिन उस दौरान पड़ोसियों ने उसे बचा लिया था। उन्होंने बताया कि इस घटना के दौरान पंचराम का बेटा और बेटी घर में सो रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

End Of Feed