अगले 10 दिनों का मौसम: कहीं झुलसाने वाली गर्मी, तो कहीं बारिश से राहत; जानें अपने शहर का हाल

अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा: देशभर के अलग-अलग शहरों में मौसम जल्द ही करवट ले सकता है। मैदानी इलाकों समेत पहाड़ी राज्यों में इसका असर दिखेगा। मौसम विभाग ने बताया कि बिहार जैसे राज्यों में बारिश के बाद फिर से गर्मी सता सकती है। वहीं, पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।

agle 10 din ka mausam kaisa rahega

फाइल फोटो।

अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा (Weather Updates): देश के अलग-अलग शहरों में जल्द ही मौसम (Weather) का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर समेत की शहरों की लिस्ट जारी की है, जहां आने वाले दिनों में मौसम का रुख बदल सकता है। आईएमडी (IMD) ने दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, जयपुर, भोपाल, मुंबई, लखनऊ, कानपुर, आगरा, वाराणसी, पटना समेत कई शहरों के लिए बताया है कि अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा। आइए जानते हैं कि इन शहरों में आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा।

दिल्ली में अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा?

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में 15 मई से 21 मई के बीच न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इसके साथ ही अगले एक सप्ताह तक दिल्ली में बारिश की संभावना नहीं है।

अलगे 10 दिनों का मौसम
दिनांकन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
15 मई2342आसमान साफ रहेगा16 मई2443कड़ी धूप के साथ हवा चलेगी17 मई2544कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे18 मई2544कड़ी धूप के साथ हवा चलेगी19 मई2644कड़ी धूप के साथ हवा चलेगी20 मई2644कड़ी धूप के साथ हवा चलेगी21 मई2644कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे

मुंबई में अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा?बीते दिनों मुंबई में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई थी, लेकिन अब मौसम का मिजाज बदलता हुआ दिख रहा है। मौसम विभाग ने मुंबई के लिए अलगे एक सप्ताह का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा।

अलगे 10 दिनों का मौसम
दिनांकन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
15 मई2337हीटवेव16 मई2435गरज के साथ बारिश17 मई2434कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे18 मई2533आसमान साफ रहेगा19 मई2544कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे20 मई2533आसमान साफ रहेगा21 मई2533कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगेयह भी पढ़ेंः स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे में बदलने के लिए क्या है तरीका, जानें क्यों जरूरी है ऐसा करना

पटना में अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा?बिहार की राजधानी पटना में हल्की बारिश के बाद हीटवेव की वापसी हो गई। बिहार में फिर से गर्मी की तपिश जारी है। बता दें कि बीते दिनों पटना समेत कई शहरों में बारिश हुई थी, जिसके बाद गर्मी से राहत मिली थी, लेकिन फिर से गर्मी की वापसी हो गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दिनों में पटना का मौसम कैसा रहने वाला है।

अलगे 10 दिनों का मौसम
दिनांकन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
15 मई2940कड़ी धूप के साथ हवा चलेगी16 मई2941धूप के साथ बादल छाए रहेंगे17 मई2942कड़ी धूप के साथ गर्मी18 मई3042कड़ी धूप के साथ गर्मी19 मई2942धूप और गर्मी20 मई2740कड़ी धूप के साथ गर्मी21 मई3044कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे

लखनऊ में अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा?मई की शुरुआत से ही गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। इसका असर मैदानी राज्यों में देखने को मिल रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने बताया कि यूपी की राजधानी लखनऊ में फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। आईएमडी ने अगले एक सप्ताह का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है।

अलगे 10 दिनों का मौसम
दिनांकन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
15 मई2642कड़ी धूप16 मई2843गर्म हवा के साथ कड़ी धूप17 मई2944हीटवेव18 मई2945हीटवेव19 मई2944गर्म हवा के साथ धूप20 मई2843कड़ी धूप के साथ गर्मी21 मई3147हीटवेव

जयपुर में अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा?राजस्थान में गर्मी अपना कहर बरपा रही है। कई शहर भट्टी में तब्दील हो चुके हैं। तापमान तो मानों रिकॉर्ड तोड़ने में जुटा हो। जानिए राजस्थान की राजधानी जयपुर में अगले दिनों में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।

अलगे 10 दिनों का मौसम
दिनांकन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
15 मई3043हल्के बादल के साथ धूप16 मई3143गर्म हवा के साथ धूप17 मई3144बादल छाए रहेंगे और धूप18 मई3143गर्म हवा के साथ धूप19 मई3143कड़ी धूप 20 मई3143धूप के साथ कहीं-कहीं बादल21 मई2946हीटवेव जैसी स्थितियह भी पढ़ेंः खुशखबरी...जुड़ने वाला है भारत का सबसे लंबा-सबसे छोटा Expressway, दिल्ली-NCR वालों की हो गई चांदी

पहाड़ी राज्यों में अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा?

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तराखंड में 20 तारीख तक मौसम सामान्य रहेगा और इसके बाद मौसम में परिवर्तन दिखेगा। आईएमडी ने बताया कि 20 मई के बाद मौसम करवट लेगा और ऊंचे स्थानों पर छिटपुट बारिश होगी। हिमाचल प्रदेश में मौसम बड़ी राहत देने की तैयारी में है। जहां एक ओर मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में 17 मई से बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited