अगले 10 दिनों का मौसम: कहीं झुलसाने वाली गर्मी, तो कहीं बारिश से राहत; जानें अपने शहर का हाल
अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा: देशभर के अलग-अलग शहरों में मौसम जल्द ही करवट ले सकता है। मैदानी इलाकों समेत पहाड़ी राज्यों में इसका असर दिखेगा। मौसम विभाग ने बताया कि बिहार जैसे राज्यों में बारिश के बाद फिर से गर्मी सता सकती है। वहीं, पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।
फाइल फोटो।
अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा (Weather Updates): देश के अलग-अलग शहरों में जल्द ही मौसम (Weather) का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर समेत की शहरों की लिस्ट जारी की है, जहां आने वाले दिनों में मौसम का रुख बदल सकता है। आईएमडी (IMD) ने दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, जयपुर, भोपाल, मुंबई, लखनऊ, कानपुर, आगरा, वाराणसी, पटना समेत कई शहरों के लिए बताया है कि अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा। आइए जानते हैं कि इन शहरों में आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा।
दिल्ली में अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में 15 मई से 21 मई के बीच न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इसके साथ ही अगले एक सप्ताह तक दिल्ली में बारिश की संभावना नहीं है।
दिनांक | न्यूनतम तापमान | अधिकतम तापमान | अलगे 10 दिनों का मौसम
मुंबई में अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा?बीते दिनों मुंबई में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई थी, लेकिन अब मौसम का मिजाज बदलता हुआ दिख रहा है। मौसम विभाग ने मुंबई के लिए अलगे एक सप्ताह का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा।
दिनांक | न्यूनतम तापमान | अधिकतम तापमान | अलगे 10 दिनों का मौसम
पटना में अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा?बिहार की राजधानी पटना में हल्की बारिश के बाद हीटवेव की वापसी हो गई। बिहार में फिर से गर्मी की तपिश जारी है। बता दें कि बीते दिनों पटना समेत कई शहरों में बारिश हुई थी, जिसके बाद गर्मी से राहत मिली थी, लेकिन फिर से गर्मी की वापसी हो गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दिनों में पटना का मौसम कैसा रहने वाला है।
दिनांक | न्यूनतम तापमान | अधिकतम तापमान | अलगे 10 दिनों का मौसम
फाइल फोटो।
लखनऊ में अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा?मई की शुरुआत से ही गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। इसका असर मैदानी राज्यों में देखने को मिल रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने बताया कि यूपी की राजधानी लखनऊ में फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। आईएमडी ने अगले एक सप्ताह का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है।
दिनांक | न्यूनतम तापमान | अधिकतम तापमान | अलगे 10 दिनों का मौसम
जयपुर में अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा?राजस्थान में गर्मी अपना कहर बरपा रही है। कई शहर भट्टी में तब्दील हो चुके हैं। तापमान तो मानों रिकॉर्ड तोड़ने में जुटा हो। जानिए राजस्थान की राजधानी जयपुर में अगले दिनों में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।
दिनांक | न्यूनतम तापमान | अधिकतम तापमान | अलगे 10 दिनों का मौसम
पहाड़ी राज्यों में अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तराखंड में 20 तारीख तक मौसम सामान्य रहेगा और इसके बाद मौसम में परिवर्तन दिखेगा। आईएमडी ने बताया कि 20 मई के बाद मौसम करवट लेगा और ऊंचे स्थानों पर छिटपुट बारिश होगी। हिमाचल प्रदेश में मौसम बड़ी राहत देने की तैयारी में है। जहां एक ओर मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में 17 मई से बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited