अगले 10 दिनों का मौसम: कहीं झुलसाने वाली गर्मी, तो कहीं बारिश से राहत; जानें अपने शहर का हाल

अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा: देशभर के अलग-अलग शहरों में मौसम जल्द ही करवट ले सकता है। मैदानी इलाकों समेत पहाड़ी राज्यों में इसका असर दिखेगा। मौसम विभाग ने बताया कि बिहार जैसे राज्यों में बारिश के बाद फिर से गर्मी सता सकती है। वहीं, पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।

फाइल फोटो।

अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा (Weather Updates): देश के अलग-अलग शहरों में जल्द ही मौसम (Weather) का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर समेत की शहरों की लिस्ट जारी की है, जहां आने वाले दिनों में मौसम का रुख बदल सकता है। आईएमडी (IMD) ने दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, जयपुर, भोपाल, मुंबई, लखनऊ, कानपुर, आगरा, वाराणसी, पटना समेत कई शहरों के लिए बताया है कि अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा। आइए जानते हैं कि इन शहरों में आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा।

दिल्ली में अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा?

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में 15 मई से 21 मई के बीच न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इसके साथ ही अगले एक सप्ताह तक दिल्ली में बारिश की संभावना नहीं है।

अलगे 10 दिनों का मौसम
दिनांकन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
End Of Feed