अगले 10 दिनों का मौसम: बिहार के कई इलाके जलमग्न, Delhi-NCR में उमस; जानें अपने शहर का हाल

अगले 10 दिनों का मौसम (01 oct to 10 oct 2024), राजस्थान, दिल्ली, बिहार, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा, 10 दिनों में बारिश का मौसम (Next 10 Days IMD Weather Forecast): बिहार में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं। ज्यादातर इलाके बारिश की चपेट में हैं। वहीं, दिल्ली एनसीआर में उमस का प्रकोप जारी है। जानें, आपके शहर में अगले 10 दिनों तक मौसम कैसा रहने वाला है।

फाइल फोटो।

मुख्य बातें
  • बिहार के कई जिलों में आई बाढ़।
  • दिल्ली एनसीआर में उमस जारी।
  • उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट।

अगले 10 दिनों का मौसम (01 Oct to 10 Oct 2024): देश के कई राज्यों में मानसून अपनी विदाई की ओर है, लेकिन कुछ राज्यों में मानसून जाते-जाते जमकर बरस रहा है। खासकर बिहार जैसे राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है, जिस वजह से कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं। कई जिले बाढ़ प्रभावित हैं, लेकिन दिल्ली एनसीआर जैसे कुछ जगहों पर उमस भरी गर्मी पड़ रही है। वहीं, कुछ राज्यों में बारिश और उमस के बीच लुका छिपी का खेल चल रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहने वाला है, इसे लेकर अपडेट जारी किया है। आइए, जानते हैं कि आपके राज्य और शहर में अगले 10 दिनों में मौसम का हाल कैसा रहेगा।

दिल्ली-एनसीआर में अगले 10 दिनों का मौसम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाज़ियाबाद, गुरुग्राम जैसे शहरों में उमस भरी गर्मी पड़ रही है। हालांकि, दिन के दौरान आसमान में बादल छाए रहते हैं, लेकिन बारिश नहीं होती है। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में एक अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच बारिश की कोई संभावना नहीं दिख रही है। वहीं, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाज़ियाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद में भी बारिश का अनुमान नहीं दिख रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि एनसीआर के इन शहरों में काफी कम चांस है कि आगामी 10 दिनों में बारिश हो। हालांकि, बीच में मौसम कभी भी अचानक से बदल सकता है।

उत्तर प्रदेश में अगले 10 दिनों का मौसम

उत्तर प्रदेश में आगामी 10 दिनों में मिलाजुला मौसम रहेगा। मौसम विभाग ने बताया कि दो से चार अक्टूबर के बीच लखनऊ में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। इसके बाद 10 अक्टूबर तक बारिश की बेहद कम संभावना है। वहीं, कानपुर को लेकर मौसम विभाग ने बताया कि चार अक्टूबर को ज्यादा संभावना है कि बारिश हो, इसके बाद 10 अक्टूबर तक बारिश की संभावना कम है। वहीं, पूर्वी यूपी की बात करें तो वहां का मौसम बदलेगा। मौसम विभाग ने बताया कि गोरखपुर समेत कई शहरों में अगले 10 दिनों तक कई हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।
End of Article
Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें

Follow Us:
End Of Feed