अगले 10 दिनों का मौसम: यूपी-बिहार समेत अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल, देखें IMD का अपडेट

अगले 10 दिनों का मौसम (24 sep to 03 Oct 2024), राजस्थान, दिल्ली, बिहार, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा, 10 दिनों में बारिश का मौसम (Next 10 Days IMD Weather Forecast): भारतीय मौसम विभाग ने यूपी, बिहार, दिल्ली एनसीआर समेत अन्य राज्यों को लेकर नया अपडेट जारी किया है।

फाइल फोटो।

अगले 10 दिनों का मौसम (24 Sep to 03 Oct 2024): देश के सभी राज्यों में मौसम बदलने लगा है। मानसूनी बारिश का असर भी कम दिखना शुरू हो गया है। आलम ये है कि कई राज्य अब सूखे जैसी स्थिति से गुजर रहा है। खासकर बिहार और यूपी का कुछ हिस्सा, इससे ग्रसित दिख रहा है, जिससे खेतीहर किसानों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां अभी बारिश का दौर जारी है। इसी बीच, मौसम विभाग ने अगले 10 दिनों तक मौसम कैसा रहने वाला है, इसे लेकर नया अपडेट जारी किया है। आइए, जानते हैं कि अगले 10 दिनों तक दिल्ली- एनसीआर, यूपी, बिहार, बंगाल, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब समेत पहाड़ी राज्यों में मौसम कैसा रहने वाला है।

दिल्ली में अगले 10 दिनों का मौसम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली इन दिनों उमस भरी गर्मी झेल रही है। दिनभर लोगों को उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है। कभी कभार आसमान में बादल दिखते हैं, लेकिन राहत की वर्षा नहीं होती। हालांकि, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि दिल्ली में 27 सितंबर को मौसम बदल सकता है और कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में अगले 10 दिनों का मौसम

दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में अगले 10 दिनों के दौरान कई दिन बारिश हो सकती है। आईएमडी ने बताया कि इन दोनों शहरों में 27 और 28 सितंबर को बारिश होने की संभावना है। इस दौरान वज्रपात को लेकर आशंका जताई गई है।

End Of Feed