अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा: देश के कई इलाकों में होगी भारी बारिश, गुजरात में हीट वेव का अलर्ट; UP-बिहार सहित यहां वज्रपात की चेतावनी
अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा-UP, Bihar, Rajasthan, Bengal Aane Wale Das Dino ke Mausam ka Tapman, Rain and heat wave Tempreture Prediction in Hindi : गर्मी अब पूरे देश में प्रभाव दिखा रही है। अगले कुछ दिनों में देश के ज्यादातर हिस्सों में हीट वेव की संभावना है। हालांकि, कुछ इलाकों में बारिश और ओले गिर सकते हैं। अगले 10 दिनों के दौरान विशेषतौर पर पूर्वी भारत में ओले गिरने और वज्रपात की घटनाएं काफी देखने को मिलेंगी। दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश भी हो सकती है।

जानें अगले 10 दिन के मौसम का हाल
अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा (Aane Wale Das Dino ke Mausam ka Tapman): गर्मी अब लगभग पूरे देश में प्रभाव दिखाने लगी है और ठंड पूरी तरह से विदायी ले चुकी है। अब अगले कुछ दिनों में देश के ज्यादातर हिस्सों में सूरज से आग बरसने लगेगी। लू यानी हीट वेव परेशानी का सबब बनेगी। हालांकि कुछ इलाकों में मौसम करवट लेकर कहीं बारिश तो कहीं पर ओले गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। बात करें पिछले 24 घंटे के मौसम की तो आज यानी शुक्रवार 21 मार्च को पिछले 24 घंटे में दक्षिण आसाम, उत्तर और अंतरूनी ओडिशा, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ में ओले गिरने की सूचना है। यही नहीं पिछले 24 गंटे में पू्र्वी मध्य प्रदेश में भारी बारिश भी देखने को मिली है। अच्छी बात यह रही कि पिछले 24 घंटे में देश के किसी भी हिस्से में लू यानी हीट वेव की सूचना नहीं है। लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के क्षेत्र में एक पश्चिमी डिस्टर्बेंस बना हुआ है।
अगले दो दिन में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों में पूर्वी और मध्य भारत में भीषण वज्रपात की घटनाओं के साथ ही ओलावृष्टि होने की संभावना है। हालांकि, इसके बाद वज्रपात की घटनाओं में कमी देखने को मिलेगी। दक्षिण भारत के कई इलाकों में रविवार 23 मार्च तक वज्रपात के साथ ही बारिश की भी संभावना है।
ये भी पढ़ें - आपकी जान के लिए खतरा है ये मसक्कली, चारा डालने से पहले ये खबर पढ़ लें; अब तो चालान भी होगा
अगले दो दिनों में तापमान का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में उत्तर-पश्चिमी भारत और सेंट्रल इंडिया के तापमान में कोई बड़ी बढ़ोतरी देखने को नहीं मिलेगी। हालांकि, उसके बाद अगले 3 दिनों तक तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। जबकि पश्चिमी भारत में अगले 24 घंटे में तो तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन अगले 3-4 दिनों के भीतर तापमान 2-3 डिग्री बढ़ने की संभावना है। बात पूर्वी भारत के संबंध में की जाए तो अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान 3-4 डिग्री कम होने की संभावना है और उसके बाद तापमान में 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी होगी।
कल का मौसम
IMD के अनुसार कल यानी शनिवार 22 मार्च को भी बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में हेलस्टॉर्म यानी आंधी के साथ ओले और धूल भरी आंधी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा नॉर्थ-ईस्ट के सभी राज्यों में बिजली कड़के की येलो वॉर्निंग दी गई है। इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल में भी वज्रपात की चेतावनी दी गई है। यही नहीं तेलंगाना में कल कुछ क्षेत्रों में बारिश भी हो सकती है। तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश और केरल में भारी बारिश हो सकती है। पश्चिमी भारत के तटीय इलाके और गुजरात में लू की चेतावनी दी गई है।
ये भी पढ़ें - दिल्ली के इस मशहूर इलाके को दरियागंज नाम क्यों मिला? क्या है इसकी कहानी
परसों का मौसम
परसों यानी रविवार 23 मार्च को पूर्वी भारत के ज्यादातर राज्यों में थंडरस्टॉर्म की गतिविधि कुछ कमजोर पड़ेगी। हालांकि, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और अरुणाचल, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर और सिक्किम में भी थंडरस्टॉर्म की गतिविधियां देखी जाएंगी। यही नहीं गुजरात और पश्चिमी तटीय क्षेत्रों में हीटवेव का अलर्ट दिया गया है। केरल में रविवार को भी भारी बारिश हो सकती है।
24 मार्च का मौसम
सोमवार 24 मार्च को बारिश और थंडरस्टॉर्म की एक्टिविटी कम होगी। हालांकि, सोमवार को भी आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में थंडरस्टॉर्म जारी रहेगा। पश्चिमी तटीय क्षेत्रों और गुजरात में तापमान लगातार ऊपर बना रहेगा, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें - आ गई डेट, Noida International Airport से इस दिन शुरू होगी उड़ान! तैयारियां जोरों पर
25 मार्च का मौसम
मंगलवार 25 मार्च तक थंडरस्टॉर्म की गतिविधियां काफी हद तक थम जाएंगी। मंगलवार को आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल में थंडरस्टॉर्म की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। जबकि हीट वेव का अलर्ट देश के किसी भी हिस्से के लिए जारी नहीं किया गया है।
26 और 27 मार्च का मौसम
मौसम विभाग ने बुधवार 26 मार्च और गुरुवार 27 मार्च के लिए देश में कहीं भी किसी तरह की वेदर वॉर्निंग जारी नहीं की है।
लगातार बढ़ रहा पारा
अगले 10 दिनों के मौसम में कोई बड़ा बदलाव तो देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन उत्तर भारत के मैदानी इलाकों के अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

आज का मौसम, 23 March2025 IMD Weather Forecast LIVE: देश में कहीं आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट, कहीं आसमान से बरस रही आग, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

West Bengal: मालदा में सड़क दुर्घटना, फरक्का स्टेशन जाते हुए हुआ हादसा, तीन दोस्तों की मौके मौत

फिरोजाबाद में हथियार तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 4 बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

नागपुर जा रही बस जबलपुर में पलटी, 3 लोगों की मौत और 25 घायल, ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा

बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची श्रद्धालुओं की भीड़, कुंज की गलियों में दिखा भक्तों का जनसैलाब, पूरे नगर में जाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited