अयोध्‍या में श्रीराम मंदिर का काम कर रहे मुस्लिम कारीगर, पत्‍थरों का तराशकर दे रहे शानदार रूप

Ayodhya Ram Mandi: राम मंदिर को भव्‍य रूप देने में आगरा के मुस्लिम कारीगर भी महती भूमिका निभा रहे हैं। गांव के 65 शिल्पकार और कारीगर त्थरों को बेहद खूबसूरत तरीके तराश रहे हैं। राम मंदिर के लिए काम कर रहे कारीगर पत्‍थरों में अपनी कला से जान फूंक रहे हैं।



अयोध्‍या मंदिर के लिए काम करते कारीगर।

Ayodhya Ram Mandir : उत्तर प्रदेश के अयोध्‍या में इन दिनों प्रभु श्रीराम के गगनचुंबी और भव्‍य मंदिर का निर्माण हो रहा है। मंदिर की भव्‍यता और दिव्‍यता देख हर कोई तारीफ करता नहीं थक रहा है। ऐसे में आगरा के कारीगरों ने भी अपनी कलाकारी से सबको प्रभावित किया है। गौरतलब है कि, अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2023 को होना सुनिश्चत हुआ है। मंदिर में लगने वाले पत्थरों पर काफी आकर्षक तरह की डिजाइन और नक्‍काशी उकेरी जा रही है। बता दें कि, आगरा के फतेहपुर सीकरी और खेरागढ़ में ये काम हो रहा है।

50 से ज्‍यादा कारीगर जुटे

राम मंदिर को भव्‍य रूप देने में आगरा के मुस्लिम कारीगर भी महती भूमिका निभा रहे हैं। गांव के 65 शिल्पकार और कारीगर त्थरों को बेहद खूबसूरत तरीके तराश रहे हैं। राम मंदिर के लिए काम कर रहे कारीगर पत्‍थरों में अपनी कला से जान फूंक रहे हैं। उनका कहना है कि, प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से ही उनके घर की रोजी-रोटी चल रही है।

इस तरह से बन रहे पत्‍थर

खेरागढ़ के नगला कमाल में हस्तशिल्पियों की वर्कशॉप लगी है, जिसमें 65 कारीगर काम कर रहे हैं। सुपरवाइजर किशन स्वरुप ने बताया कि राजस्‍थान से पत्‍थर लाकर इन पर नक्‍काशी का काम चल रहा है। इन पत्‍थरों को बयाना में लगी स्पीटिंग मशीन से सबसे पहले काटा जाता है। जिसके बाद उन्‍हें वर्कशॉप पहुंचाया जाता है। खास बात ये है कि, 14 जून से अब तक करीब 5 हजार घन फीट पत्थर तराशकर अयोध्या भेजा जा चुका है।

End Of Feed