UP Weather Forecast Today: यूपी में तीन दिन भीगा-भीगा रहेगा मौसम, कई जिलों में ओलावृष्टि के आसार

UP Weather Forecast Today,Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega: उत्तर प्रदेश में आज गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है, इसके साथ ही कई जगहों पर आज ओलावृष्टि भी हो सकती है। इनमें ताजनगरी आगरा का नाम भी है।

उत्तर प्रदेश में आज मौसम

UP Weather Forecast Today in Hindi: यूपी समेत कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से अच्छी धूप खिल रही थी और ठंड भी धीरे-धीरे वापस लौट रही थी। सोमवार को पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश देखने को मिली। मौसम में हुए इस अचानक बदलाव की वजह पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को हल्की बारिश देखने को मिली। यहां आज भी बारिश के आसार जताएं जा रहे हैं। इसके साथ ही कई इलाकों में बिजली गिरने और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है। आज आगरा में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं।

आज लखनऊ का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते यूपी में अगले 2-3 दिन तक बारिश हो सकती है। लखनऊ में आज बारिश के आसार हैं, और गुरुवार तक यहां का मौसम ऐसा ही बना रह सकता है। आज लखनऊ का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। बारिश के कारण आने वाले दिनों में यहां के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलने वाला है।

कानपुर-आगरा में भी होगी बारिश

End Of Feed