Moradabad News: भीषण हादसे में कार के उड़े परखच्चे, मां-बेटी समेत चार लोगों की मौत
यूपी के मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर कुंदरकी के पास रविवार को एक बड़े सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। सभी मुंबई से कुंदरकी जा रहे थे।
आगरा हादसे में मां-बेटी समेत चार लोगों की मौत
मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जान गंवाने वालों में चालक भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद इकराम की पत्नी नरगिस बेटी अलफिया निवासी मुंबई कुंदरकी में हो रही शादी समारोह में भाग लेने के लिए आ रही थी। साथ में उनकी भांजी सिमरन भी मौजूद थी। कार को नरगिस के बहनोई चला रहे थे। दिल्ली से आने के दौरान देर रात कुंदरकी के पास उनकी कार को एक वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। हाईवे पर हुए हादसे के बाद मौके पर वाहनों की कतार लग गई।
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से चारों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही तीनों महिलाएं दम तोड़ चुकी थीं। कुछ देर उपचार चलने के बाद चालक ने भी दम तोड़ दिया। चारों की मौत की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। आगरा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited