आगरा: भ्रष्टाचार में खाकी पर गिरी गाज, 55 पुलिसकर्मी निलंबित; महकमे में हड़कंप

उत्तर प्रदेश के आगरा में भ्रष्टाचार और काम में लापरवाही के आरोप में 55 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। एक साथ बड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप है।

आगरा में 55 पुलिसकर्मी सस्पेंड

आगरा: ताजनगरी में भ्रष्टाचार और काम में लापरवाही को लेकर 55 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि इनमें से 16 को पासपोर्ट सत्यापन प्रक्रिया में लापरवाही को लेकर निलंबित किया गया है। ये 16 पुलिसकर्मी न्यू आगरा थाने, हरिपारवट, शाहगंज और कमला नगर थाने में तैनात थे। पुलिस ने कहा कि आगरा के पुलिस आयुक्त को पासपोर्ट सत्यापन में गड़बड़ी की कई शिकायतें मिली थीं जिनका फीडबैक इकाई से सत्यापन कराया गया था।

महिला परिवीक्षा उपनिरीक्षक भी निलंबित

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) ने पासपोर्ट सत्यापन में देरी को लेकर शम्साबाद थाने की एक महिला परिवीक्षा उपनिरीक्षक तथा डौकी थाने के एक हेडकांस्टेबल को भी निलंबित कर दिया है। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) सोनम कुमार द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार सरकारी कार्य में देरी और अपनी भूमिका में ढिलाई बरतने के आरोप में उपनिरीक्षक, लिपिक और कांस्टेबल समेत 23 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

End Of Feed