Agra: लेडी लॉयल अस्पताल और एसएन के 73 पुराने भवन किए जाएंगे ध्वस्त, शासन से मिली हरी झंडी

SN Medical College: आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज और लेडी लॉयल अस्पताल के विस्तारीकरण की योजना के तहत निष्प्रयोज्य भवनों के ध्वस्तीकरण आदेश शासन स्तर से जारी हो गए हैं। लेडी लॉयल और एसएन मेडिकल कॉलेज के परिसर में स्थित कुल 73 पुराने भवनों को गिराया जाएगा। पुराने भवनों को गिराने के लिए शासन स्तर से ही संस्था नामित की जाएगी।

ध्वस्त किए जाएंगे लेडी लॉयल और एसएन के 73 भवन (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • लेडी लॉयल अस्पताल और एसएन के 73 पुराने भवन किए जाएंगे ध्वस्त
  • पीडब्ल्यूडी की तरफ से निष्प्रयोज्य घोषित किया जा चुके भवन
  • ध्वस्तीकरण आदेश शासन स्तर से जारी हुए

SN Medical College: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित एसएन मेडिकल कॉलेज के इंडीग्रेटेड प्लान के मुताबिक 73 भवनों को ध्वस्त किया जाएगा। इनमें एसएन मेडिकल कॉलेज और लेडी लायल अस्पताल के जर्जर और निष्प्रयोज्य भवन शामिल हैं। शासन स्तर से इसके आदेश जारी हो गए हैं। इसी सप्ताह में संबंधित संस्था को आदेश मिल जाएंगे। आपको बता दें कि लगभग एक हजार करोड़ की विस्तारीकरण योजना सोमवार को शासन स्तर से स्वीकृत हो गई है। अब इसे यूपी कैबिनेट में पेश किया जाएगा। यहां से हरी झंडी मिलने के बाद डीपीआर बनेगी। फिर टेंडरिंग करके कार्य शुरू हो जाएगा।

संबंधित खबरें

एसएन मेडिकल कॉलेज के 31 और लेडी लायल अस्पताल के 42 भवन गिराए जाएंगे। सर्वे के बाद लोक कल्याण विभाग ने इनका चिन्हांकन किया था। सर्वे के आधार पर ध्वस्तीकरण किया जाएगा। एसएनएमसी और लेडी लायल अस्पताल करीब 55 एकड़ में फैला है।

संबंधित खबरें

लेडी लायल अस्पताल होगा शिफ्ट35 एकड़ जमीन एसएन मेडिकल कॉलेज और 20 एकड़ लेडी लायल अस्पताल की है। विस्तारीकरण योजना में लेडी लायल की जमीन एसएन मेडिकल कॉलेज को मिलेगी। लेडी लायल अस्पताल यहां से शिफ्ट हो जाएगा। उसे हलवाई की बगीची स्थिति एसएन मेडिकल कॉलेज की पांच एकड़ भूमि देने का निर्णय हो चुका है। एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता के अनुसार, लेडी लॉयल परिसर में स्थित 42 और एसएन मेडिकल कॉलेज परिसर के 31 पुराने भवनों को ध्वस्त किया जाएगा। इन भवनों को पीडब्ल्यूडी की तरफ से निष्प्रयोज्य घोषित किया जा चुका है।

संबंधित खबरें
End Of Feed