शाहजहांपुर में बहला-फुसला के नाबालिग का यौन शोषण, चाचा को देख आरोपी फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
यूपी के शाहजहांपुर में दूसरे समुदाय के नाबालिग बच्चे के साथ एक व्यक्ति ने यौन शोषण किया। हिन्दू जागरण मंच के नेता के विरोध करने पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।

शाहजहांपुर में बहला-फुसला के नाबालिग का यौन शोषण
Shahjahanpur Crime: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में नाबालिग लड़के का यौन शोषण की खबर सामने आई है। इस घटना में पुलिस ने दूसरे समुदाय के बच्चे का यौन शोषण करने वाले एक अधेड़ व्यक्ति पर मामला दर्ज कर सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह मामला तब संज्ञान में आया जब हिंदू जागरण मंच के नेता पीड़ित लड़के को साथ लेकर कोतवाली पहुंचे और घटना का कड़ा विरोध करते हुए मामला दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस एक्शन मोड में आई और मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
नाबालिग का यौन शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार सागर ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले मुमताज हसन खान (50) नामक व्यक्ति ने 14 वर्षीय एक लड़के को बहला फुसला कर उसी के घर के अंदर ले गया और उसका यौन शोषण किया। इसी बीच पीड़ित के चाचा आ गए तो आरोपी उसे देख वहां से भाग गया। मामला संज्ञान में आने पर हिंदू जागरण मंच के नेता पीड़ित लड़के को साथ लेकर कोतवाली पहुंचे और घटना का कड़ा विरोध किया।
हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष राजेश अवस्थी ने कहा कि पीड़ित के परिजनों ने उन्हें बताया कि पुलिस उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है इसके बाद उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को अवगत कराया और कड़ा विरोध जताया। तब रविवार रात में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। अवस्थी ने आरोप लगाया कि कोतवाली पुलिस अक्सर ऐसे मामलों में रिपोर्ट दर्ज नहीं करती है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 96 (किसी बच्चे को अवैध संभोग या शोषण के लिए प्रेरित करना या मजबूर करना) एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण कानून की सुसंगत धारा में मामला दर्ज कर आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया है।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। आगरा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

केजरीवाल के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन मामले में टली सुनवाई, अदालत ने 5 जुलाई की दी तारीख

Noida: अचानक धू-धू कर जलने लगी चलती कार, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Ranchi: डबल मर्डर केस के दुष्कर्म से जुड़े तार, बदला लेने के लिए हुई थी हत्या; छह लोग शामिल

Delhi: दिल्ली में मौसम को चैन नहीं, IMD ने फिर जारी किया अलर्ट, आज रात आएगी आंधी-बारिश

Chhattisgarh: देशभक्तिपूर्ण गीतों के साथ जशपुर के चराईडांड में निकाली गई तिरंगा यात्रा, मुख्यमंत्री साय ने किया नेतृत्व
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited