Fatehpur Sikri News: अब बैटरी कार से फतेहपुर सीकरी का उठाएं लुत्फ, प्राधिकरण ने कर दी व्यवस्था

फतेहपुर सीकरी में अब पर्यटकों के लिए बैटरी कार की व्यवस्था की गई है। पर्यटक अब बैटरी कार से फतेहपुर सीकरी में आनंद उठा सकते हैं। इससे उन्हें बेहतर अनुभव मिलेगा।

फतेहपुर सीकरी।

Fatehpur Sikri: फतेहपुर सीकरी आने वाले पर्यटकों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्हें कोई तकलीफ न हो इसलिए आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने बैटरी कार की सुविधा शुरू की है, जिसका अब पर्यटक लुत्फ उठा सकते हैं। एडीए ने इसका ट्रायल भी शुरू कर दिया है और पर्यटक अब गुलिस्तां पार्किंग से स्मारक तक बैटरी कार मे सफर का आनंद उठा रहे हैं। प्राधिकरण ने पर्यटकों को देखते हुए यहां 20 बैटरी कार की व्यवस्था की है। एडीए का कहना है इससे पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिलेगा।

काफी समय से हो रही थी मांग

बता दें कि फतेहपुर सीकरी में सीएनजी बस की व्यवस्था है, लेकिन बस की स्थिति ठीक नहीं है। यहां गुलिस्तां पार्किंग से स्मारक परिसर के बीच आठ सीएनजी बस की व्यवस्था की गई थी। इससे पर्यटकों को सुविधा मिल जाती थी। बस में एक दिक्कत यह भी है कि जब तक पूरी बस नहीं भर जाती है, तब तक वह नहीं चलती है। ऐसे में सवारियों क इंतजार करना पड़ता है। इस वजह से काफी समय से यहां भी ताजमहल की तरह बैटरी कार की व्यवस्था करने की मांग की जा रही थी। इसे लेकर एडीए ने फतेहपुर सीकरी के लिए बैटरी कार के लिए टेंडर किया था।

बैटरी कार का ट्रायल शुरू

वहीं, अब फतेहपुर सीकरी में गुलिस्तां पार्किंग से स्मारक तीन बैटरी कार का ट्रायल शुरू हो चुका है। बुधवार शाम को यहां दो बैटरी कार पहुंच गई। अभी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और भी बैटरी कार यहां पहुंचेगी। जानकारी के अनुसार, गुलिस्तां पार्किंग से स्मारक तक जाने का किराया 20 रुपये प्रति सवारी है और जाने-आने का किराया 30 रुपये है।

End Of Feed