आगरा में अंतर्राष्ट्रीय साइबर ठगों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश, पकड़े गए ठगी के कई धूर्तराज
आगरा में फर्जी सिम के मामले में फ्रॉड करने वाले ठगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पुलिस ने 420 सिम, बाइक और चैकबुक बरामद किए हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला-
आगरा में साइबर ठगों के गिरोह का पर्दाफाश
Agra News: आगरा में कुछ दिनों से फर्जी सिम की खरीद बिक्री की रही थी, जिसके तहत आगरा से सिम को खरीदा जाता था और बाद में इसे दिल्ली भेजा जाता था। दिल्ली से इन सिमों की सप्लाई दुबई और थाईलैंड में की जाती थी। सप्लाई की गई सिम के जरिए साइबर फ्रॉड को अंजाम दिया जाता था। हाल ही में पुलिस ने फ्रॉड करने वाले इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से 420 सिम बरामद किए हैं।
फर्जी सिम के मामले में पुलिस ने 3 महिलाओं और 7 पुरुषों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलसि कार्रवाई कर रही है। इनके पास से 420 सिम, मोबाइल, बाइकें, पासपोर्ट, चैकबुक एटीएम कार्ड और पीओएस मशीन बरामद किए गए हैं। ये आरोपी आगरा, हरियाणा और मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं।
इस तरह देते थे फ्रॉड को अंजाम
आपको बता दें कि ये आरोपी पहले सड़कों पर खड़े कैनोपी वालों से 50 रुपए में खरीदते थे। जिसके बाद सिम को ये लोग 1500 रुपए में दिल्ली में बेच दिया करते थे। इन सिम की सप्लाई के बाद इन फर्जी सिमों का इस्तेमाल फ्रॉड की रकम के ट्रांजैक्शन लिए किया जाता है। इन सिम के जिरए बैंक में फर्जी खाते खुलवाए जाते थे। इस तरह से साइबर फ्रॉड को अंजाम दिया जाता था।
पुलिस कर रही मामले की जांच
डिसीपी सोनम कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस ने जांच पड़ताल में कई सभी फर्जी बैंक अकाउंट्स सीज करा दिए हैं। फर्जी बैंक खातों से अबतक करोड़ों के ट्रांजेक्शन किए गए हैं। एसीपी पूनम सिरोही की लीडरशिप में थाना किरावली इंचार्ज ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा इस मालमे की कार्रवाई की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited