Agra News: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट... प्रदूषण और बीमा न होना पड़ेगा महंगा, अब सीधे कैमरे से होगा चालान

High Security Number Plate: ताजनगरी आगरा के 3500 चार पहिया वाहन कैमरों के निशाने पर हैं। इनमें पुरानी नंबर प्लेट वाले करीब 2000 वाहनों को चिन्हित कर लिया है। इसी तरह प्रदूषण सर्टिफिकेट के 500, बीमा वाले 500 और 15 वर्ष पुराने वाले 300 वाहन की लिस्ट तैयार की गई है। अब 3500 वाहनों पर कैमरों से नजर रखी जाएगी।

चार पहिया वाहन कैमरों के निशाने पर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • आगरा के 3500 चार पहिया वाहन कैमरों के निशाने पर
  • हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, प्रदूषण और बीमा न होना पड़ेगा महंगा
  • कैमरे से ही होंगे वाहनों के चालन

High Security Number Plate: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, प्रदूषण सर्टिफिकेट और बीमा नहीं होना अब महंगा पड़ सकता है। संभागीय परिवहन विभाग ऐसे वाहनों की लिस्ट तैयार कर रहा है। इस लिस्ट को स्मार्ट सिटी सेंटर भेजा जाएगा, वहां से इन 3500 वाहनों पर कैमरों से निगरानी की जाएगी। इस लिस्ट में 15 वर्ष पुराने वाहन भी शामिल किए गए हैं। हर 15 दिन में करीब 3500 वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी। इन वाहनों के चालन कैमरे से ही होंगे। आपको बता दें कि पुरानी नंबर प्लेट का चार हजार रुपये जुर्माना है। इसलिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए तुरंत आवेदन कर दें।

संबंधित खबरें

आरटीओ ने पुरानी नंबर प्लेट वाले करीब 2000 वाहनों को चिन्हित कर लिया है। इसी तरह प्रदूषण सर्टिफिकेट के 500, बीमा वाले 500 और 15 वर्ष पुराने वाले 300 वाहन की लिस्ट तैयार की गई है। अब 3500 वाहनों पर कैमरे नजर रखेंगे।

संबंधित खबरें

वसूला जाएगा दस हजार रुपये तक का जुर्मानालिस्ट में नंबर वाला वाहन मिलते ही फोटो लेकर कैमरा चालान कर देगा। यह चालान वाहन स्वामी को काफी महंगा पड़ेगा। पुरानी नंबर प्लेट पर चार हजार, बीमा न होने पर दस हजार रुपये तक का जुर्माना वसूला जाएगा। एआरटीओ (प्रशासन) एके सिंह के अनुसार, इन वाहनों पर अगले 15 दिन में कार्रवाई की जाएगी। उसके बाद फिर से 3500 वाहनों की लिस्ट भेजी जाएगी। अब पुरानी नंबर प्लेट की समय सीमा खत्म हो चुकी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed