Agra Airport: आगरा एयरपोर्ट का नए सिरे से होगा टेंडर, बढ़ेगी लागत, फरवरी में नई एयरलाइंस शुरू करेगी उड़ान!
Agra Airport: आगरा में अगले तीन महीने में सिविल एंक्लेव का नए सिरे से टेंडर होगा। दो वर्ष के अंदर यह तैयार भी हो जाएगा। आगरा से देश और विदेशों के लिए फ्लाइट का संचालन भी शुरू हो जाएगा। जल्द ही ताजनगरी आगरा एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी। अगले महीने फरवरी में नई एयरलाइंस कंपनी अपनी एक उड़ान शुरू कर सकती है।
आगरा एयरपोर्ट के लिए नए सिरे से होगा टेंडर
- आगरा में नए सिरे से होगा एयरपोर्ट के लिए टेंडर
- तीन माह में सिविल एंक्लेव और दो वर्ष में एयरपोर्ट तैयार
- अगले माह फरवरी में नई एयरलाइंस कंपनी शुरू करेगी नई फ्लाइट
ऐसे में अब सिविल एंक्लेव के निर्माण के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को दोबारा टेंडर करना होगा। बुधवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक एए अंसारी ने बताया कि सिविल एन्क्लेव के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया और निर्माण शुरू कराना उनकी प्राथमिकता है।
संबंधित खबरें
अगले महीने नई एयरलाइंस कंपनी शुरू कर सकती है उड़ान
अंसारी ने कहा कि सिविल एंक्लेव का तीन माह में टेंडर हो जाएगा। दो वर्ष के अंदर यह तैयार हो जाएगा। आगरा से देश और विदेशों के लिए फ्लाइट का संचालन भी शुरू हो जाएगा। अंसारी ने कहा कि जल्द ही ताजनगरी आगरा एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी। अगले महीने फरवरी में नई एयरलाइंस कंपनी अपनी एक उड़ान शुरू कर सकती है। इससे आगरा की कनेक्टिविटी दूसरे शहरों के लिए बढ़ जाएगी। एन्क्लेव के निर्माण की बाधा हटाना उनके कार्यकाल की बड़ी उपलब्धि है। आगरा सिविल एंक्लेव का एंट्रेंस जगनेर रोड स्थित मुल्ला की प्याऊ पर बनाया जाएगा। इसके लिए अभयपुरा, धनौली और बल्हेरा की जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है।
दस हवाई जहाज की पार्किंग की जगह भी होगी
आपको बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पहले टाटा प्रोजेक्ट्स को टेंडर दिया था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने साल 2019 में एमसी मेहता की रिकमंडेशन पर फ्लाइट नहीं बढ़ाने और सर्वे करने का निर्देश जारी किया। इस वजह से यह काम रुक गया था। प्रोजेक्ट रुकने से तीन साल तक काम नहीं होने की वजह से 350 करोड़ का फंड वापस चला गया था। अब नए स्टैंडर्ड के साथ सिविल एंक्लेव का निर्माण होगा। दस हवाई जहाज की पार्किंग की जगह भी होगी। इसके साथ ही कारों के लिए मल्टीलेवल पार्किंग का भी निर्माण होगा। यह सिविल एंक्लेव इकोफ्रेंडली होगा। इसके लिए यहां हजारों पेड़ लगाए जाएंगे। लंबे पेड़ बाउंड्री पर लगेंगे। ताकि वायु और ध्वनि प्रदूषण बाहर न पहुंचे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Dusu Election 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय कॉलेजों के छात्र संघ चुनावों में ABBP ने मारी बाजी
Digital Arrest: नोएडा में महिला को 'डिजिटल अरेस्ट' कर 34 लाख रुपये ठगे
पटना के दीदारगंज टोल प्लाजा के समीप लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां बुझाने में जुटीं
Live Suicide:फेसबुक लाइव आकर सुसाइड की कोशिश कर रहा था युवक, पुलिसकर्मी ने कर दिया कमाल
Road Accident: प्रेम मंदिर के संस्थापक कृपालु महाराज की बेटी की सड़क हादसे में मौत, दो बेटियों की हालत गंभीर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited