Agra Airport: आगरा एयरपोर्ट का नए सिरे से होगा टेंडर, बढ़ेगी लागत, फरवरी में नई एयरलाइंस शुरू करेगी उड़ान!

Agra Airport: आगरा में अगले तीन महीने में सिविल एंक्लेव का नए सिरे से टेंडर होगा। दो वर्ष के अंदर यह तैयार भी हो जाएगा। आगरा से देश और विदेशों के लिए फ्लाइट का संचालन भी शुरू हो जाएगा। जल्द ही ताजनगरी आगरा एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी। अगले महीने फरवरी में नई एयरलाइंस कंपनी अपनी एक उड़ान शुरू कर सकती है।

आगरा एयरपोर्ट के लिए नए सिरे से होगा टेंडर

मुख्य बातें
  • आगरा में नए सिरे से होगा एयरपोर्ट के लिए टेंडर
  • तीन माह में सिविल एंक्लेव और दो वर्ष में एयरपोर्ट तैयार
  • अगले माह फरवरी में नई एयरलाइंस कंपनी शुरू करेगी नई फ्लाइट

Agra Airport: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के धनौली में 55 एकड़ जमीन अधिग्रहण के बाद 33,400 वर्ग मीटर जमीन पर प्रस्तावित नए सिविल एन्क्लेव के निर्माण के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को दोबारा टेंडर करना होगा। पांच साल पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी ने साल 2018 में टाटा प्रोजेक्ट्स को सिविल वर्क के लिए 325 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया था, जबकि तब तकनीकी और उपकरणों समेत पूरी लागत 398 करोड़ रुपये थी। वर्ष 2022 में अथॉरिटी सिविल एंक्लेव के निर्माण की योजन को ड्रॉप कर दिया।

संबंधित खबरें

ऐसे में अब सिविल एंक्लेव के निर्माण के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को दोबारा टेंडर करना होगा। बुधवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक एए अंसारी ने बताया कि सिविल एन्क्लेव के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया और निर्माण शुरू कराना उनकी प्राथमिकता है।

संबंधित खबरें

अगले महीने नई एयरलाइंस कंपनी शुरू कर सकती है उड़ान

संबंधित खबरें
End Of Feed