Road Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, डीसीएम से टकराई स्लीपर बस,6 की मौत

Firozabad Road Accident : आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस- वे पर बुधवार तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक मासूम समेत छह यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 21 यात्री घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सी एम योगी ने भी हादसे पर दुख जताया है।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक सड़क हादसा

मुख्य बातें
  • फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा सड़क हादसा
  • भीषण हादसे में छह यात्रियों की दर्दनाक मौत, 21 घायल
  • एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर बस और डीसीएम की टक्कर


Firozabad Road Accident: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर बस और डीसीएम की टक्कर हुई है। भीषण हादसे में छह यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 21 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को सैफई के लिए रेफर किया गया है। कई यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। हादसे में जान गंवाने वालों में 15 माह का मासूम, एक महिला और चार पुरुष यात्री शामिल हैं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीषण सड़क हादसे पर गहरा दुख जताया है। साथ ही अधिकारियों ने घायलों को तुरंत उपचार दिलाने के निर्देश दिए हैं।

संबंधित खबरें

जानकारी के अनुसार, बुधवार तड़के एक स्लीपर बस लुधियाना से यूपी के रायबरेली जा रही थी। जैसे ही बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फिरोजाबाद के थाना नगला खंगर इलाके में 61 माइलस्टोन के पास पहुंची तो हादसे का शिकार हो गई। चालक को झपकी आने की वजह से स्लीपर बस के आगे चल रही डीसीएम से टक्कर हो गई।

संबंधित खबरें

बस पलटते ही यात्रियों में मची चीख-पुकार

संबंधित खबरें
End Of Feed