Agra News: टूटी सड़क और गंदगी के बीच दूल्हा-दुल्हन के पहनाई जयमाला, यहां जानें क्या है पूरा मामला

Agra News: आगरा में स्थानियों लोगों ने टूटी सड़क, गड्ढे वाली सड़क और नाले के पानी से परेशान होकर विरोध प्रदर्शन करने का एक नया तरीका निकाला है। यहां दूल्हा-दुल्हन के गेटअप में सड़क पर जयमाला कर सालगिरह मनाई गई है।

सीवर के निर्माण के लिए आगरा के लोगो ने किया विरोध प्रदर्शन

Agra News: यूपी के आगरा से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां लोगों ने विरोध प्रदर्शन के लिए एक नया तरीका अपनाया है। सड़क, कीचड़ और गंदे पानी से परेशान लोगों ने विरोध करने के लिए दूल्हा दुल्हन का गेटअप लिया है। इस दौरान वहां मौजूद सभी लोगों ने एक तख्ती पकड़ी हुई है, जिसके माध्यम से वह सड़क और नाले की स्थिति को प्रदर्शित कर विरोध कर रहें है और वोट न देने की बात कर रहें है। आइए आपको पूरा मामला बताएं...

दूल्हा-दुल्हन के गेटअप में तैयार होगा किया विरोध प्रदर्श

आगरा के समेरी, नौबरी, पुष्पांजलि होम्स, पुष्पांजलि इको सिटी, सहित करीब 30 से अधिक कॉलोनियों के लोग आवाजाही के लिए इसी सड़क का प्रयोग करते हैं। इस सड़क की हालत बहुत खराब है। यहां सड़क टूटी है, गड्ढे हैं। नाले का पानी, कीचड़ और गंदगी से लोग बहुत परेशान हो गए हैं। इस सड़क के खराब होने के कारण लोगों को 2 किलोमीटर का चक्कर लगाकर अन्य मार्गों से यात्रा करनी पड़ती है। इस मामले और सड़क को दुरुस्त करने के लिए यहां से स्थानीय लोग कई बार जनप्रतिनिधियों से बात कर चुके हैं। लेकिन किसी ने कोई सहायता नहीं की है।

विरोध प्रदर्शन के लिए अपनाया नया तरीका

इससे परेशान होकर लोगों ने प्रशासन का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए एक नया तरीका अपनाया है। यहां नजदीक में रहने वाले दंपत्ति ने अपनी शादी का सालगिरह सड़क पर मनाते हुए विरोध प्रदर्श किया है। इस दंपत्ति ने दुल्हा-दुल्हन का गेटपअट लिया और नाले के पानी और कीचड़ के बीच खड़े होकर एक दूसरे को जयमाला पहनाकर शादी की 17वीं सालगिरह सेलिब्रेट की। इस दौरान मौजूद लोगों के हाथ में तख्ती थी, जिस पर साफ अक्षरों में लिखा था 'सीवर नहीं तो वोट नहीं'। इन लोगों का साफ कहना है, अब जब तक 'विकास नहीं वोट नहीं'।

End Of Feed