UP Covid Guidelines 2022: बिना कोविड जांच के पर्यटक नहीं कर सकेंगे ताज महल का दीदार, कोरोना को लेकर आगरा में स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई सतर्कता

Agra Corona Alert: चीन में फिर से कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। इसको लेकर यूपी में अलर्ट जारी किया गया है। यूपी में कोविड को लेकर अलर्ट कर दिया गया है। स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग जांच से लेकर इलाज तक की व्यवस्था को शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

कोरोना संक्रमण को लेकर आगरा में अलर्ट

मुख्य बातें
  • आगरा घूमने आने वाले सभी सैलानियों की होगी कोरोना जांच
  • आगरा में स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई सतर्कता
  • बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर यूपी सरकार अलर्ट

Agra Covid New Guidelines Rules in Hindi: चीन समेत दुनिया में कोरोना वायरस (Covid-19) का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। इसके बाद भारत सरकार ने अलर्ट जारी किया है। इसके तहत कोरोना सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने के निर्देश भी जारी किए हैं। वहीं अलग-अलग राज्यों ने भी कोविड से जुड़ी गाइडलाइन जारी करना शुरू कर दिया है। इसको लेकर यूपी सरकार ने भी नए नियम जारी किए हैं। वहीं, आगरा में भी कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सतर्कता बढ़ा दी गई है। अब ताजनगरी में आने वाले सभी सैलानियों की जांच सुनिश्चित की जाएगी। खेरिया एयरपोर्ट समेत आगरा कैंट और फोर्ट रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच की सुविधा की जाएगी। कोरोना वॉरियर्स की टीम को सक्रिय किया जाएगा। साथ ही जांचों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

संबंधित खबरें

आगरा के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव के अनुसार, मौजूदा समय में एसएन मेडिकल और जिला अस्पताल के अलावा ताजनगरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही बाहर चार जगह कोविड की जांच की जा रही हैं। दो रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के अलावा अंतरराज्यीय बस अड्डा (आईएसबीटी) ट्रांसपोर्ट नगर पर भी जांच की जा रही हैं।

संबंधित खबरें

25 नवंबर के बाद कोई नया मरीज नहीं मिलाडॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना वायरस के संबंध में शासन स्तर से दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे, उनका भी पालन कराया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह मास्क पहनना शुरू कर दें। मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करके ही कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। इसके साथ ही हैंड सैनिटाइजेशन का भी विशेष ध्यान रखने की जरूरत होगी। उन्होंने बताया कि, मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में रोजाना करीब 1000 जांच की जा रही हैं। मरीजों के पॉजिटिव नहीं मिलने पर जांचों की संख्या कम हो गई थीं। लेकिन अब फिर से जांचों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। जो रोगी पॉजिटिव मिलेंगे, उनके नमूनों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा। आगरा में 25 नवंबर 2022 के बाद कोई नया केस नहीं मिला है। इससे पहले एक से 25 नवंबर के बीच कोरोना के कुल 13 मरीज मिले थे। बता दें कि पहली लहर में यूपी में पहला मरीज आगरा में ही मिला था।

संबंधित खबरें
End Of Feed