UP Crime News: फिरोजाबाद में पकड़े जाने के डर से प्रेमिका को मारकर घर में गाड़ा, दो साल बाद पुलिस ने बरामद किया युवती का कंकाल

UP Murder News: फिरोजाबाद में एक युवक ने पकड़े जाने के डर से परिवार वालों के साथ मिलकर प्रेमिका का मर्डर कर दिया। इसके बाद आरोपी ने प्रेमिका के शव को अपने घर में ही गाड़ दिया। पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसकी प्रेमीका का कंकाल घर से बरामद कर लिया है।

फिरोजाबाद में हत्या कर घर में दफना दिया प्रेमिका का शव।

मुख्य बातें
  1. युवक ने पकड़े जाने के डर से की प्रेमिका की हत्या
  2. हत्या के बाद शव को घर में गाड़ा, कंकाल बरामद
  3. पुलिस ने दो साल बाद किया घटना का खुलासा

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सिरसागंज थाना इलाके से करीब दो साल पहले गायब हुई युवती की हत्या उसके प्रेमी ने ही की थी। आरोपी प्रेमी ने पकड़े जाने के डर से परिवार वालों के साथ मिलकर प्रेमिका की हत्या की थी इसके बाद शव को अपने घर में ही गाड़ दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी परिवार के साथ फरार हो गया। जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया।

आरोपी युवक की निशानदेही पर पुलिस ने प्रेमिका का कंकाल बरामद कर लिया है। पुलिस का कहना है कि, आरोपी के कुछ परिजन भी हिरासत में हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार, सिरसागंज थाना इलाके के गांव कीठौत का यह मामला है। कीठौत गांव की रहने वाली खुशबू के प्रेम संबंध गांव के ही गौरव से थे। खुशबू अपने प्रेमी गौरव के साथ रहना चाहती थी। लेकिन गौरव उसे साथ नहीं रखना चाहता था।

हत्या के बाद शव को घर के अंदर दफनाया

End Of Feed