Agra: साइबर ठगों ने सेवानिवृत्त GM को पैन कार्ड अपडेट करने का दिया झांसा, लिंक भेज निकाले 6.14 लाख

Agra Cheating: यह खबर आपके लिए जरूरी है। अगर आपके मोबाइल पर पैनकार्ड अपडेट कराने या अन्य कोई ऐसा मैसेज आए तो उसे नजरंदाज कर दें। ऐसे मैसेज से सावधान रहने की जरूरत है। साइबर अपराधी ठगी करने के नए तरीके अपना रहे हैं। आगरा में एक कंपनी के रिटायर्ड जीएम को ठगों ने इसी अंदाज में चूना लगाया है। शातिरों ने उनके खाते में नेट बैंकिंग शुरू कराकर 6.14 लाख ट्रांसफर कर लिए।

सेवानिवृत्त जीएम के साथ ठगी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • पैन कार्ड अपडेट कराने के चक्कर में सेवानिवृत्त जीएम के साथ ठगी
  • साइबर अपराधियों ने पैनकार्ड अपडेट करने का दिया झांसा
  • नेट बैंकिंग शुरू कर 6.14 लाख ट्रांसफर किए

Agra Cheating: आगरा में साइबर अपराधियों ने पैनकार्ड अपडेट करने का झांसा देकर एक सेवानिवृत्त जीएम के बैंक खाते से 6.14 लाख रुपये निकाल लिए। उन्हें मैसेज में लिंक भेजकर ओटीपी पूछ लिया था। पीड़ित ने रेंज साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

संबंधित खबरें

पुलिस के मुताबिक, सिंगी गली छत्ता के रहने वाले रामकृष्ण गुप्ता एक पब्लिक सेक्टर यूनिट कंपनी के सेवानिवृत्त जनरल मैनेजर हैं। दो माह पहले उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया था। उस मैसेज में पैनकार्ड को अपडेट करने के बारे में लिखा था। मैसेज के अंदर ही एक लिंक दिया गया था। लिंक पर क्लिक करते ही वेब पेज खुला। पेज पर उन्हें अपनी और खाते से संबंधित जानकारी भरनी थी।

संबंधित खबरें

पैन कार्ड अपडेट कराने चक्कर में लगा चूना

संबंधित खबरें
End Of Feed