Agra Taj Mahal: नए साल पर आगरा विकास प्राधिकरण ने दिया पर्यटकों को तोहफा, अब गोल्फकार्ट से मिलेगा ताजमहल का टिकट

Taj Mahal Online Ticket: ताजमहल का दीदार करने वाले पर्यटकों को नए साल पर तोहफा मिला है। आगरा विकास प्राधिकरण ने पर्यटकों को लाइन और भारी भीड़ से बचाने के लिए ऑनलाइन टिकट की शुरुआत की है। ऐसे में ताज के दीदार के लिए आए पर्यटकों को भारी भीड़ में लाइन में नहीं लगना होगा। उन्हें बुकिंग विंडों पर टिकट लेने से छुटकारा मिल सकेगा।

taj mahal (1)

अब गोल्फकार्ट से मिलेगा ताजमहल का टिकट

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • ताजमहल का दीदार करने वाले पर्यटकों को नए साल पर तोहफा
  • पर्यटकों को अब लाइन में लगने की नहीं होगी जरूरत
  • गोल्फकार्ट्स पर लगे क्यूआर कोड के जरिए बुक कराई जा सकेगी टिकट

Taj Mahal Online Ticket: ताजनगरी आगरा में नए साल 2023 पर आगरा विकास प्राधिकरण ने पर्यटकों को तोहफा दिया है। अब पर्यटकों को लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। क्यूआर कोड के माध्यम से टिकट बुक कराई जा सकेगी। दरअसल, ताजमहल का दीदार करने के लिए पर्यटकों को ताज की बुकिंग विंडो की लाइन में लगकर टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी। आगरा विकास प्राधिकरण की तरफ से बताया गया कि, ताजमहल पर चलाई जा रही गोल्फकार्ट्स पर लगे क्यूआर कोड के जरिए टिकट बुक कराई जा सकेगी। आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ के अनुसार, अभी तक ताजमहल के दीदार के लिए आने वाले पर्यटकों को टिकट काउंटर से टिकट खरीदना पड़ता है। भीड़ होने पर वहां टिकट के लिए पर्यटकों की लंबी लाइनें लग जाती है।

इस कारण पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस परेशानी से मुक्ति दिलाने के लिए ताजमहल की टिकट ऑनलाइन बुक कराने के साथ-साथ अब क्यूआर कोड के माध्यम से टिकट खरीद की व्यवस्था भी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि ताजमहल पर चलने वाली गोल्फकार्ट्स पर क्यूआर लगा दिया गया है। इसे स्कैन करके पर्यटक टिकट जनरेट किया जा सकेगा।

वीआईपी प्रवेश के झांसे में न आएं पर्यटकउन्होंने बताया कि यह टिकट वह ताजमहल के गेट तक पहुंचते- पहुंचते आसानी से बना सकेंगे। इससे पर्यटकों के समय में बचत होगी। साथ ही उन्हें भीड़ से भी निजात मिलेगी। ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था पहले ही www. asi. nic. in के माध्यम से चल रही है। पर्यटक किसी तरह की शिकायत या सुझाव के लिए फोन नंबर 9412330055 पर संपर्क कर सकते हैं। एडीए उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि, ताजमहल के आसपास के लपकों और दलालों से सतर्क रहने की आवश्यकता है। वीआईपी एंट्री के नाम पर किसी को अतिरिक्त धनराशि का भुगतान करने की जरूरत नहीं है।

टिकट के लिए भारतीय पर्यटकों को चुकाने होंगे 50 रुपयेआपको बता दें कि ताजमहल के दीदार के लिए भारतीय पर्यटकों को 50 रुपये का टिकट लेना होता है। सार्क और बिम्सटेक समूह के देशों के पर्यटकों को 540 रुपये टिकट के चुकाने होंगे। साथ ही अन्य देश के लोगों को 1100 रुपये की टिकट धनराशि अदा करनी होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited