Agra News: कार्यालय में नहीं बैठ रहे हैं जिला विद्यालय निरीक्षक, इस डर से खुद को किया ऑफिस से दूर

आगरा के जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय का छज्जा तीन दिन पहले गिर गया था। जिसके बाद से जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार अपने कार्यालय में नहीं बैठ रहे हैं। वे जीआईसी कॉलेज के मैदान में कुर्सी मेज लगाकर काम कर रहे हैं।

आगरा DIOS ऑफिस (फोटो साभार - सोशल मीडिया)

Agra News: आगरा के जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपने कार्यालय में बैठना बंद कर दिया है। उन्होंने बीते तीन दिन से अपने कार्यालय से दूरी बना ली है। उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में कुर्सी-मेज लगाकर अपना नया ऑफिस बना लिया है। दरअसल तीन दिन पहले जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यलय का छज्जा अचानक से गिर गया। उस दौरान डीआईओएस अपने कार्यालय में ही मौजूद थे। इस हादसे के बाद से ही उन्होंने अपने ऑफिस में बैठना बंद कर दिया है।

29 जनवरी को गिरा था छज्जा

जिला विद्यालय निरीक्षक का कार्यालय पंचकुइयां में तहसील मार्ग पर स्थित है। 29 जनवरी को इस कार्यालय का छज्जा अचानक से गिर पड़ा। इस हादसे के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार अपने कार्यालय में ही थे और जरूरी काम निबटा रहे थे। इस हादसे के बाद उन्होंने अपने कार्यालय में बैठना बंद कर दिया है। वे जीआईसी के मैदान में कुर्सी मेज लगाकर अपना ऑफिस का काम निपटा रहे हैं। आज भी वे यहीं से काम करते हुए नजर आए।

इस वजह से किया ऑफिस में बैठना बंद

इस हादसे के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा और अपने कार्यालय को राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान से संचालित करने की अनुमित मांगी है। इस संबंध में उनसे पूछे जाने पर उन्होंने बताया है कि कार्यालय का छज्जा तीन बार गिर चुका है और इसकी क्या गारंटी है कि यह छज्जा अगली बार उनके सिर पर नहीं गिरेगा। इसी वजह से वे ऑफिस की जगह जीआईसी के फील्ड से काम कर रहे हैं।

End Of Feed