Agra News: कार्यालय में नहीं बैठ रहे हैं जिला विद्यालय निरीक्षक, इस डर से खुद को किया ऑफिस से दूर
आगरा के जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय का छज्जा तीन दिन पहले गिर गया था। जिसके बाद से जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार अपने कार्यालय में नहीं बैठ रहे हैं। वे जीआईसी कॉलेज के मैदान में कुर्सी मेज लगाकर काम कर रहे हैं।
29 जनवरी को गिरा था छज्जा
जिला विद्यालय निरीक्षक का कार्यालय पंचकुइयां में तहसील मार्ग पर स्थित है। 29 जनवरी को इस कार्यालय का छज्जा अचानक से गिर पड़ा। इस हादसे के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार अपने कार्यालय में ही थे और जरूरी काम निबटा रहे थे। इस हादसे के बाद उन्होंने अपने कार्यालय में बैठना बंद कर दिया है। वे जीआईसी के मैदान में कुर्सी मेज लगाकर अपना ऑफिस का काम निपटा रहे हैं। आज भी वे यहीं से काम करते हुए नजर आए।
इस वजह से किया ऑफिस में बैठना बंद
इस हादसे के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा और अपने कार्यालय को राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान से संचालित करने की अनुमित मांगी है। इस संबंध में उनसे पूछे जाने पर उन्होंने बताया है कि कार्यालय का छज्जा तीन बार गिर चुका है और इसकी क्या गारंटी है कि यह छज्जा अगली बार उनके सिर पर नहीं गिरेगा। इसी वजह से वे ऑफिस की जगह जीआईसी के फील्ड से काम कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited