Agra Double Murder: आगरा में दोहरे हत्याकांड का खुला खौफनाक राज, इस बात से गुस्साए पति ने कर डाला बड़ा कांड
Agra Double Murder Case: आगरा के खंदौली इलाके में हुई मां-बेटी की हत्या के मामले में कातिल पति ने बड़ा खुलासा किया है। आरोपी को अपनी पत्नी पर शक था। उसकी बेटी का चेहरा भी उससे नहीं मिलता था।

आगरा में दोहरे हत्याकांड का खुला खौफनाक राज।
आपको बता दें कि पत्नी ममता और डेढ़ साल की बेटी सौम्या की हत्या करने वाले आरोपी मनमोहन को पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। पुलिस ने दावा किया है कि पूछताछ में आरोपी ने मां बेटी की हत्या की बात कबूल कर ली है।
पत्नी के चरित्र पर करता था शक
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी बेटी का उससे चेहरा नहीं मिलता था। इस वजह से वह पिछले करीब डेढ़ वर्ष से पत्नी पर ज्यादा शक करने लगा था। एसपी पश्चिमी सत्यजीत गुप्ता के अनुसार आरोपी को लगता था कि उसकी पत्नी के किसी और से संबंध हैं। बेटी पैदा होने पर शक उस समय और भी बढ़ गया, जब बेटी का चेहरा उससे नहीं मिला। इसी बात को लेकर पत्नी से आए दिन विवाद होता था। आरोपी ने अपनी पत्नी से इस बारे में कई बार पूछा भी था। वारदात वाले दिन भी इस बात को लेकर विवाद हुआ। झगड़ा होने पर उसने पत्नी ममता का गला घोंट दिया। जिससे वह बेहोश हो गई थी। इसी दौरान आरोपी की बेटी की नींद खुल गई। बेटी रोने लगी तो उसने उसकी भी हत्या कर दी। बेटी की हत्या के बाद पत्नी के बचने की आशंका पर कांच से उसका गला काट दिया।
एक्सप्रेस वे के इंटरचेंज के पास से पकड़ा गया आरोपी
आरोपी मनमोहन घटना के बाद भाग गया था। पुलिस की टीम आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी थीं। गुरुवार रात को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मनमोहन को खंदौली में एक्सप्रेस वे के इंटरचेंज के पास से पकड़ा था। एसपी पश्चिमी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया कांच का टुकड़ा भी बरामद कर लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

लखनऊ के 7 इलाकों में आज नहीं आएगी बिजली, ट्रांसफॉर्मर-फीडर की होगी मरम्मत

आज का मौसम, 03 April 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी गर्मी, यूपी में चलेंगी तेज हवाएं; जानें कैसा रहेगा अन्य शहरों में मौसम का हाल

CM योगी आदित्यनाथ का आज प्रयागराज और वाराणसी दौरा, संघ प्रमुख मोहन भागवत से हो सकती है मुलाकात

Gujarat: दाहोद में बढ़ा आवारा पशुओं का आतंक, सांड के अटैक में 2 बच्चों और एक शख्स घायल, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो

देश के सबसे अमीर मंदिरों में शामिल इस मंदिर ने पिछले साल की 133 करोड़ की कमाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited