होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Agra: नशे में धुत शराबियों का तांडव, बीच रोड में लोगों पर बरसाए पत्थर

आगरा से हाल ही एक घटना सामने आई, जिसमें नशे में धुत शराबियों ने न सिर्फ बीच रोड पर तांडव मजाया, बल्कि आने जाने वाले लोगो पर जमकर पत्थरबाजी भी की। इतना ही नहीं, इन शराबियों का ये कारनामा घंटों तक चलता रहा। लेकिन, उन्हें रोकने के लिए कोई नहीं आया। आइए जानते हैं पूरा मामला-

agra kkagra kkagra kk

आगरा में शराबियों ने मचाया तांडव

Agra News: आगरा के में नशे में धुत शराबियों ने जमकर तांडव मचाया। इस दौरान उन्होंने सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को खूब परेशान किया। इतना ही नहीं, इन्होंने रास्ते से गुजर रहे लोगों पर पत्थर भी बरसाए। नशे में इन शराबियों का ये कारनाम घंटों तक चलता रहा। सड़क से गुजर रहे लोग डरकर अपना रास्ता बदलते रहे और इनके पत्थर बाजी का सिलसिला नहीं थमा। आगरा के वीवीआईपी रोड पर घंटों तक चल रहे इस तांडको को रोकने के लिए दूर-दूर तक एक भी पुलिस कर्मी नजर नहीं आए। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नशे में धुत शराबियों का तांडव

जानकारी के अनुसार मामला थाना ताजगंज क्षेत्र का है। जहां भैवव नगर चौकी के एरिया के सामने इन शराबियों ने लोगों पर कहर बरसाया। यहां स्थित मानसिक होटल के सामने नशे की हालत में इन्होंने लोगों को खूब परेशान किया। इनकी इन हरकतों को देख लोग डरे-सहमें नजर आए और इन शराबियों का कारनामा जारी रहा।

End Of Feed