होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Agra Kidnapping: आगरा के छात्र का मैसेज, पापा- मुझे कार में डालकर जबरन लेकर जा रहे हैं... सामने आया चौंकाने वाला सच

Agra Kidnapping: ताजनगरी आगरा में एक 11वीं कक्षा के छात्र ने अपने ही अपहरण का ड्रामा रच दिया। छात्र ने परिजनों के मोबाइल पर अपहरण होने का मैसेज किया। इस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मोबाइल लोकेशन और फेसबुक दोस्तों की सहायता से 12 घंटे में ही छात्र को ढूंढ निकाला।

kidnappingkidnappingkidnapping

छात्र ने किया किडनैपिंग का ड्रामा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • आगरा में 11वीं कक्षा के छात्र ने किया किडनैपिंग का ड्रामा
  • केरल जाने से बचने के लिए रची साजिश
  • पिता को किया मैसेज, मुझे कार से जबरन लेकर जा रहे


Agra Kidnapping: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने अपने ही किडनैपी का ड्रामा रच दिया। जब पुलिस ने मामले का खुलासा किया तो हर किसी के होश उड़ गए। दरअसल, बेटे के अचानक गायब और मोबाइल बंद होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आनन-फानन कार्रवाई की। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और फेसबुक फ्रेंडर्स की मदद से 12 घंटे में ही छात्र को तलाश लिया। इसके बाद पूछताछ में छात्र ने चौंकाने वाला सच बताया।

जानकारी के अनुसार, एटा के जलेसर का रहने वाला लड़का कक्षा ग्यारह में पढ़ता है। छात्र ने बताया कि उसके परिजन उसे केरल भेज रहे थे, रिश्तेदारी में एक कार्यक्रम था, लेकिन वह वहां नहीं जाना चाहता था। छात्र को केरल जाने के लिए आगरा से ट्रेन में बैठना था। इसके लिए वह बस द्वारा आगरा पहुंचा। लेकिन यहां वह ट्रेन में नहीं बैठा।

छात्र ने मोबाइल से किया मैसेजमंगलवार शाम को छात्र ने परिजनों को फोन करके बताया कि वो टेढ़ी बगिया इलाके में बस से उतर गया है। इसके कुछ देर बाग उसके मोबाइल से एक मैसेज आया कि पापा, टेढ़ी बगिया पर ईको कार सवार उसे जबरन अपने साथ लेकर जा रहे हैं। लगता है मेरा किडनैप हो गया है। इसके बाद छात्र ने मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। इस पर आनन-फानन में परिजनों ने बेटे के अपहरण की सूचना पर आगरा के ट्रांस यमुना थाने में दी।

End Of Feed