Agra Kidnapping: आगरा के छात्र का मैसेज, पापा- मुझे कार में डालकर जबरन लेकर जा रहे हैं... सामने आया चौंकाने वाला सच
Agra Kidnapping: ताजनगरी आगरा में एक 11वीं कक्षा के छात्र ने अपने ही अपहरण का ड्रामा रच दिया। छात्र ने परिजनों के मोबाइल पर अपहरण होने का मैसेज किया। इस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मोबाइल लोकेशन और फेसबुक दोस्तों की सहायता से 12 घंटे में ही छात्र को ढूंढ निकाला।
छात्र ने किया किडनैपिंग का ड्रामा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- आगरा में 11वीं कक्षा के छात्र ने किया किडनैपिंग का ड्रामा
- केरल जाने से बचने के लिए रची साजिश
- पिता को किया मैसेज, मुझे कार से जबरन लेकर जा रहे
जानकारी के अनुसार, एटा के जलेसर का रहने वाला लड़का कक्षा ग्यारह में पढ़ता है। छात्र ने बताया कि उसके परिजन उसे केरल भेज रहे थे, रिश्तेदारी में एक कार्यक्रम था, लेकिन वह वहां नहीं जाना चाहता था। छात्र को केरल जाने के लिए आगरा से ट्रेन में बैठना था। इसके लिए वह बस द्वारा आगरा पहुंचा। लेकिन यहां वह ट्रेन में नहीं बैठा।
छात्र ने मोबाइल से किया मैसेजमंगलवार शाम को छात्र ने परिजनों को फोन करके बताया कि वो टेढ़ी बगिया इलाके में बस से उतर गया है। इसके कुछ देर बाग उसके मोबाइल से एक मैसेज आया कि पापा, टेढ़ी बगिया पर ईको कार सवार उसे जबरन अपने साथ लेकर जा रहे हैं। लगता है मेरा किडनैप हो गया है। इसके बाद छात्र ने मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। इस पर आनन-फानन में परिजनों ने बेटे के अपहरण की सूचना पर आगरा के ट्रांस यमुना थाने में दी।
पुलिस ने छात्र को अलीगढ़ से बरामद कियापुलिस ने मामला दर्ज कर सर्विलांस के जरिए मोबाइल की लोकेशन ट्रैक की। छात्र की लोकेशन अलीगढ़ में मिली। इसके बाद पुलिस ने उसका फेसबुक अकाउंट खंगाला। इसमें छात्र ने ताजगंज के रहने वाले फेसबुक फ्रेंड को मैसेज किया था। मैसेज में लिखा था कि वह घर से नाराज हो गया है और उसके घर पर आ रहा है। इसके बाद परिजनों के साथ पुलिस उसके दोस्त के घर पहुंची। दोस्त ने पुलिस को जानकारी दी कि सुबह ही वह अलीगढ़ के लिए चला गया है। इसके बाद पुलिस ने छात्र को अलीगढ़ बाइपास से बरामद कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ट्रांस यमुना अवधेश कुमार गौतम के अनुसार, छात्र घर पर ही रहना चाहता था। लेकिन उसके परिजन केरल भेजना चाहते थे। उसने परिजनों से नाराज होकर किडनैपिंग का मैसेज किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited