Agra Accident : थ्रेसिंग मशीन से काम करते वक्‍त किसान के दोनों हाथ कटे, मौके पर ही तोड़ दिया दम

Agra Accident : मधन गांव का रहने वाला किसान सैनुद्दीन भगवंतपुर गांव के खेत पर काम कर रहा गेहूं की थ्रेसिंग का काम कर रहा था। जैसे ही सैनुद्दीन गेहूं के गट्ठर को मशीन में डालने के लिए लेकर गया तभी उसका बैलेंस बिगड़ गया।

थ्रेसिंग मशीन में हाथ फंसने से किसान की मौत हो गई। (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Agra Accident : उत्‍तर प्रदेश के आगरा जिले से बेहद दर्दनाक खबर सामने आई। यहां से थोड़ी दूर मैनपुरी के औंछा थानांतर्गत भगवंतपुर गांव में गहूं की कटाई करते हुए किसानों के दोनों हाथ थ्रेशर मशीन में फंस गए थे। मौके पर पहुंचे लोगों ने जैसे किसान को फंसे हुए देखा तो सभी ने दौड़ लगा दी। जब तक वे मशीन को बंद कर दोनों हाथों को बाहर निकालते तब तक बहुत देर हो चुकी थी और किसान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद पहुंची पुलिस ने किसान के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

संबंधित खबरें

इस तरह हुआ हादसा

चश्‍मदीद बताते हैं कि मधन गांव का रहने वाला किसान सैनुद्दीन मजदूरी करके अपने परिवार के लिए जीविकोपार्जन करता था। भगवंतपुर गांव के रहने वाले किसान अनुज के खेत गेहूं की थ्रेसिंग का काम चल रहा था। जैसे ही सैनुद्दीन गेहूं के गट्ठर को मशीन में डालने के लिए लेकर गया तभी उसका बैलेंस बिगड़ गया और उसके दोनों हाथ थ्रेशर में बुरी तरह से फंस गए। उसकी चीख सुनकर तुरंत वहां काम कर रहे मजदूर उसके पास पहुंचे और उसके लहूलुहान हाथों को बाहर निकालने को कोशिश करने लगे। जब तब वे मशीन को बंद करते तब तक सैनुद्दीन दम तोड़ चुका था। मौके पर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने आकर पहले पूरे घटनास्‍थल का जायजा लिया और फिर उसके बाद सैनुद्दीन के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा।

संबंधित खबरें

रोते परिवार को देख हर आंख नम

संबंधित खबरें
End Of Feed