Agra News: आगरा की फतेहाबाद और एमजी रोड बनेंगी नो वेडिंग जोन, फुटपाथ और सड़क पर नहीं लगेंगे ठेले

Agra MG Road: ताजनगरी आगरा में फतेहाबाद रोड और एमजी रोड को नो वेंडिंग जोन के लिए चिह्नित किया गया है। अब इन जगहों पर फुटपाथ और सड़क पर कोई भी ठेला नहीं लगा दिखाई देगा। शुक्रवार से पुलिस अतिक्रमण हटाने का काम करेगी। विरोध करने वालों के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज होंगे।

AGRA NEWS (7)

फतेहाबाद रोड और एमजी रोड को नो वेंडिंग जोन के लिए चिह्नित किया गया।

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • आगरा का एमजी रोड और फतेहाबाद मार्ग नो वेंडिंग जोन
  • शुक्रवार से पुलिस हटाएगी अतिक्रमण
  • कई देशों के प्रतिनिधिमंडल के आगरा आगमन से पहले तैयारी तेज

Agra No Wedding Zones: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की एमजी रोड और फतेहाबाद मार्ग को नो वेडिंग जोन घोषित कर दिया गया है। शुक्रवार से पुलिस रोड से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगी। अब फुटपाथ पर कोई दुकान नहीं लगेगी। सड़क किनारे कोई ठेले नहीं लगने दिए जाएंगे। इन मार्गों पर किसी भी दुकान का सामान शटर के बाहर नहीं लगाया जाएगा। कोई भी दुकान के बाहर चेन लगाकर पार्किंग अवरुद्ध नहीं करेगा। बैठक में तय किया गया कि पहले चेतावनी देकर अतिक्रमण हटवाया जाएगा। शुक्रवार से नगर निगम के साथ पुलिस की टीम अभियान चलाएगी। दरअसल, जी-20 देशों के प्रतिनिधिमंडल के आगरा आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन तैयारी में जुटा है।

जी-20 देशों का प्रतिनिधि मंडल 11 से 13 फरवरी तक ताजनगरी में रहेगा। बुधवार को हुई बैठक में अहम फैसला लिया गया। पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह के अनुसार फतेहाबाद मार्ग पर पीडब्ल्यूडी चौराहे से ट्राइडेंट तिराहे और एमजी रोड पर प्रतापपुरा से भगवान टॉकीज तक नो वेडिंग जोन के लिए चिह्नित किया गया है।

शुक्रवार से पुलिस और निगम की टीम अतिक्रमण के खिलाफ करेगी कार्रवाईउन्होंने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को बताया जाएगा कि चिह्नित मार्गों को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कराना है। किसी तरह के सामान की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दुकानों के बाहर भी अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। बोर्ड और सामान भी नहीं रखने दिया जाएगा। शोरूम और दुकान के बाहर वाहनों की पार्किंग भी नहीं करने दी जाएगी। शुक्रवार से पुलिस और नगर निगम की टीम अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करेगी। सामान जब्त किया जाएगा। हालांकि अभी इस बात पर फैसला नहीं हुआ है कि फुटकर विक्रेता कहां शिफ्ट किए जाएंगे। इसके लिए नगर निगम अधिकारियों से बात हो रही है।

ताजमहल पर जा सकेंगे नगर निगम के कैटल कैचरइसके अलावा, एमजी रोड पर ई-रिक्शा की वजह से ट्रैफिक धीरे हो जाता है। कई बार जाम की स्थिति बन जाती है। इसे देखते हुए एमजी रोड पर ई-रिक्शा के आवागमन पर रोक लगाने तैयारी है। इस पर जल्द ही फैसला हो जाएगा। वहीं, ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में अब आगरा नगर निगम के कैटल कैचर जा सकेंगे। प्रशासन की ओर से नगर निगम की इन गाड़ियों के लिए पास जारी किए गए हैं। इसके साथ ही ताजमहल में बंदरों को पकड़ने के लिए फीडिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जानवरों को पकड़ने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। नगर निगम इसके लिए अभियान चला रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited