Agra: पातालकोट एक्सप्रेस के दो कोच में लगी आग, ट्रेन में मची चीख-पुकार; दो यात्री झुलसे

Fire in Train: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से ट्रेन हादसे से जुड़ी बड़ी घटना सामने आई है। जहां पातालकोट एक्सप्रेस (14624) के दो कोच में आग लग गई। आग लगने से लोगों में खौफ का मंजर पसर गया और ट्रेन के कोच में चीख-पुकार मच गई। आग की चपेट में आने से दो यात्री झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

पातालकोट एक्सप्रेस के दो कोच में लगी आग।

Agra News: आगरा जिले से ट्रेन हादसे से जुड़ी बड़ी घटना सामने आई है। जहां पातालकोट एक्सप्रेस (14624) के दो कोच में आग लग गई। आग लगने से लोगों में खौफ का मंजर पसर गया और ट्रेन के कोच में चीख-पुकार मच गई। आग की चपेट में आने से दो यात्री झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पंजाब के फिरोजपुर से मध्य प्रदेश के सिवनी जाने वाली इस ट्रेन में अचानक आग लगने से लोगों में खौफ पसर गया।

घटना पर भारतीय रेलवे ने जारी किया बयान

आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र के भदई रेलवे स्टेशन के पास पंजाब के फिरोजपुर से मध्य प्रदेश के सिवनी जा रही पातालकोट एक्सप्रेस (14624) के डिब्बों में आग लग गई। भारतीय रेलवे ने अपने बयान में कहा है कि 'आगरा-धौलपुर के बीच ट्रेन पातालकोट एक्सप्रेस में धुआं निकलने की सूचना मिली। इंजन से चौथे कोच जीएस कोच में धुआं देखा गया। ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया और कोच को अलग कर दिया गया। किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई।'

आग लगने की वजह का नहीं हुआ खुलासा

ट्रेन के कोच में आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। सूचना मिलने के बाद मौके पर अधिकारी पहुंचे। आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई। स्थानीय पुलिस और आरपीएफ भी मौके पर मौजूद रही। प्रशासनिक अधिकारी ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आगजनी की ये घटना मलपुरा के भांडई रेलवे स्टेशन के पास की है।

End Of Feed