Agra Lucknow Intercity : इस दिन आगरा पहुंचेगी इंटरसिटी, यात्रा से पहले समझ लीजिए रेलवे का पूरा प्लान
Agra Lucknow Intercity : आगरा फोर्ट-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी चार और पांच अप्रैल को लखनऊ जंक्शन की जगह लखनऊ (चारबाग) स्टेशन पर आएगी।
आगरा इंटरसिंटी
Agra Lucknow Intercity : मानकनगर सेक्शन की नई कार्ट लाइन के लिए एक अंडरपास को तोड़ा जाना है। इस कारण ट्रेन संख्या 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी चार और पांच अप्रैल को लखनऊ जंक्शन की जगह लखनऊ (चारबाग) स्टेशन पर आएगी। इसी तरह 12179 लखनऊ जंक्शन- आगरा फोर्ट इंटरसिटी चार और पांच अप्रैल को लखनऊ (चारबाग) स्टेशन से चलेगी। ऐशबाग, बादशाहनगर और लखनऊ जंक्शन आने वाली कई ट्रेनों को चारबाग होकर चलाया जाएगा। 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस चार, पांच और सात अप्रैल को मल्हौर-लखनऊ-मानक नगर के रास्ते चलेगी।
यह भी पढ़ें- Special Trains: दिल्ली से पटना, सहरसा और रक्सौल के लिए स्पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल
इन ट्रेनों का भी बदला शेड्यूल
वहीं, कोचुवेली से दो व तीन अप्रैल को चलने वाली कोचुवेली गोरखपुर एक्सप्रेस लखनऊ-मल्हौर होकर चलेगी। वहीं, 15045 गोरखपुर ओखा एक्सप्रेस चार अप्रैल को यशवंतपुर से तीन अप्रैल को चलने वाली 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन छपरा से पांच अप्रैल को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस गोरखपुर से छह अप्रैल को चलने वाली 12591 गोरखपुर- यशवंतपुर एक्स., गोरखपुर से आठ अप्रैल को चलने वाली 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, बरौनी से आठ अप्रैल को चलने वाली 12521 बरौनी-एर्णाकुलम एक्स. मल्हौर-लखनऊ-मानक नगर के रास्ते चलेगी। ट्रेन 12107 एलटीटी - सीतापुर एक्स. को चार अप्रैल को लखनऊ स्टेशन पर 110 मिनट, आगरा फोर्ट-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी को सात व नौ अप्रैल को 25 मिनट रोका जाएगा। आगरा फोर्ट से छह और आठ अप्रैल को चलने वाली आगरा फोर्ट-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी आगरा फोर्ट से 60 मिनट की देरी से चलेगी।
वाराणसी - लखनऊ मेमू का समझिए प्लान
उधर रेलवे ने वाराणसी से अयोध्या होकर लखनऊ तक मेमू स्पेशल ट्रेन का संचालन मंगलवार से शुरू कर दिया। यह मेमू ट्रेन 20 अप्रैल तक प्रतिदिन दौड़ेगी। यह मेमू 323 किमी. की दूरी 5.20 घंटे में तय करेगी। इसी रूट की छपरा- लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 8:45 घंटे, कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 9:25 घंटे और गंगा सतलुज जैसी ट्रेनें 9:50 घंटे का समय लेती हैं। नवरात्रि के अवसर पर शुरू हुई मेमू स्पेशल 04217 स्पेशल वाराणसी से सुबह 6:25 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन 6:44 बजे बाबतपुर, 7:18 बजे जौनपुर जंक्शन 7:18 बजे, शाहगंज 7:48 बजे, अकबरपुर 8:22 बजे, अयोध्या धाम 9:02 बजे, रुदौली 9:43 बजे, दरियाबाद 10:13 बजे, बाराबंकी 11:02 बजे होते हुए लखनऊ 11:45 बजे पहुंचेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
बिहार के कटिहार में बड़ा हादसा, गंगा में पलटी नाव; तीन की मौत, कई लापता
Gorakhpur News: धार्मिक स्थलों पर सक्रिय चोर गिरोह का पर्दाफाश, महाराष्ट्र के सात जेबकतरे गिरफ्तार
Mahakumbh Fire : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, कुछ सिलेंडरों में विस्फोट, कोई जनहानि नहीं, PM मोदी ने CM योगी से ली जानकारी Video
महाराष्ट्र के लातूर में बर्ड फ्लू, दर्जनों कौओं की मौत; प्रशासन ने उठाए एहतियाती कदम
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited